'भेड़िया' और 'स्त्री' की सरप्राइज एंट्री, 'थम्मा' की झलक: मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स ने दिल्ली में रचा अनोखा फैन फेनोमेनन
Thamma Special Screening: भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय बुधवार की रात दिल्ली में लिखा गया, जब हजारों फैंस ‘थम्मा’ (Thamma) की पहली सार्वजनिक स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) ने यह अनोखी पहल करते हुए फिल्म की पहली 20 मिनट की झलक दुनिया से पहले अपने सबसे बड़े प्रशंसकों को दिखाई। निर्माता दिनेश विजन ने इस इवेंट को केवल एक प्रमोशन नहीं, बल्कि एक ‘फैन फेनोमेनन’ की शुरुआत बताया।
यह इवेंट किसी बड़े उत्सव से कम नहीं था। कॉमेडियंस बिस्वा कल्याण राठ और दिवय अग्रवाल द्वारा होस्ट किए गए इस कार्यक्रम में हंसी, रोमांच और उत्साह का ज़बरदस्त माहौल था। बिस्वा की तीखी कॉमेडी के अलावा, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पिछली सफल फिल्मों ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री’ के किरदारों की सरप्राइज एंट्री ने दिल्ली की जोश से भरी भीड़ को और भी उत्साहित कर दिया।
ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने दोस्त पंकज धीर को खोया, कहा- ‘मैं पूरी तरह से टूट गई हूं’
मंच पर आते हुए निर्माता दिनेश विजन ने इस पहल के महत्व को बताया। उन्होंने कहा, “यह एक नई परंपरा की शुरुआत है। अब से फैंस दुनिया से पहले हमारी फिल्मों की झलक देखेंगे। हम एक ऐसा यूनिवर्स बना रहे हैं जो अपने फैंस का है।” उनका यह बयान इस बात का संकेत है कि मैडॉक फिल्म्स अब अपनी आगामी फिल्मों के लिए प्रमोशनल इवेंट्स को पूरी तरह से फैन-केंद्रित बनाने जा रहा है।
इस ऐतिहासिक मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट एक साथ मंच पर मौजूद थी। दिग्गज अभिनेता परेश रावल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना, निर्देशक आदित्य सर्पोठदार और निर्माता दिनेश विजन ने मंच साझा किया। फिल्म ‘थम्मा’ के शुरुआती 20 मिनट ने दर्शकों को हंसाया, डराया और अंत तक बांधे रखा।
जब स्क्रीन पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एंट्री की, तो थिएटर तालियों और शोर से गूंज उठा, जो उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग को दर्शाता है। दर्शकों की प्रतिक्रिया से यह साफ था कि ‘थम्मा’ हॉरर और कॉमेडी का एक बेहतरीन मिश्रण साबित होने वाली है। इवेंट के समापन पर पूरी टीम ने फैंस का आभार व्यक्त किया। ‘थम्मा’ 21 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।