जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर रिलीज, अक्षय कुमार या अरशद वारसी कौन है सच के साथ?
Jolly LLB 3 Trailer Release: जॉली एलएलबी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई है। फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और फिल्म भी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म में इस बार अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी नजर आने वाले हैं। दोनों विरोधी वकील की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं जज के तौर पर सौरभ शुक्ला बने हुए हैं। हुमा कुरैशी, अमृता राव और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों की वापसी हुई है।
जॉली एलएलबी 3 फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। जैसे ही जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 में कॉमेडी का तड़का सीरियसनेस के साथ लगा था, वैसा ही कुछ कमाल यहां भी देखने को मिल रहा है। ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शकों ने इसको लेकर अपना रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है।
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Theatre Release In October: बॉक्स ऑफिस पर दिवाली में होगा फिल्मों का धमाका, यहां देखें लिस्ट
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया है और दर्शकों ने इसे रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट फिल्म बता दिया है। एक यूजर ने स्टार स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर ट्रेलर देखने के बाद कमेंट में लिखा, लिख कर ले लो यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।
अरशद वारसी का विरोध करते हुए जॉली एलएलबी में बोमन ईरानी नजर आए थे, तो वही अक्षय कुमार का विरोध करते हुए जॉली एलएलबी 2 में अन्नू कपूर नजर आए थे, लेकिन ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां अरशद वारसी का विरोध अक्षय कुमार कर रहे हैं, अब दोनों में सच के साथ कौन है? यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा और इसी पर सस्पेंस बनाकर रखा गया है।
ट्रेलर में कुछ मजेदार सीन है। जैसे कोर्ट रूम में बकरी का आना, 50 के पेट्रोल को लेकर अरशद वारसी के लिए कसा गया तंज और अरशद वारसी-अक्षय कुमार की नोकझोंक ट्रेलर में दिल जीतने वाले दृश्य हैं।