
जॉन अब्राहम (सोर्स- सोशल मीडिया)
John Abraham Birthday Special: बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्शन हीरोज में शुमार जॉन अब्राहम आज यानी 17 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 53 साल की उम्र में भी जॉन की फिटनेस, मस्कुलर बॉडी और एनर्जी देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह पांच दशक से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। एक्शन हीरो की मजबूत छवि रखने वाले जॉन ने रोमांटिक, कॉमिक और नेगेटिव किरदारों में भी खुद को बखूबी साबित किया है। खास बात यह है कि फिल्मों में आने से पहले जॉन ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी।
फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले जॉन अब्राहम एक नामी एड एजेंसी से जुड़े हुए थे। मॉडलिंग के दौरान उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए काम किया और कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए। उनकी पर्सनालिटी और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में तेजी से लोकप्रिय बना दिया। इसी दौरान उनकी किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि बॉलीवुड के दरवाजे उनके लिए खुल गए।
दरअसल, उस वक्त फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी फिल्म ‘जिस्म’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे। उन्हें ऐसे अभिनेता की जरूरत थी, जिसकी पर्सनालिटी में संजय दत्त जैसा रफ-टफ अंदाज और गहराई हो। यह तलाश जॉन अब्राहम पर आकर खत्म हुई। महेश भट्ट को जॉन में वही लुक, बॉडी लैंग्वेज और आत्मविश्वास नजर आया, जिसकी उन्हें तलाश थी। भट्ट ने जॉन को साफ कहा कि फिल्म लीक से हटकर होगी और दर्शकों की प्रतिक्रिया ही इसके भविष्य का फैसला करेगी।
साल 2003 में रिलीज हुई ‘जिस्म’ से जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके काम को खूब सराहा गया और उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद जॉन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीते 20 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने ‘धूम’, ‘वाटर’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘एक विलेन’, ‘मद्रास कैफे’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों से हीरो और विलेन दोनों रूपों में दर्शकों को प्रभावित किया।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे की नई रील ने मचाया सोशल मीडिया पर गरदा, अरविंद अकेला कल्लू ने किया रिएक्ट
एक्टिंग के अलावा जॉन अब्राहम का बाइक लव भी किसी से छिपा नहीं है। उन्हें बाइक्स का जबरदस्त शौक है और उनके पास लग्जरी सुपरबाइक्स का शानदार कलेक्शन है। यामहा वी-मेक्स से लेकर डुकाटी पैनिगेल, कावासाकी निंजा और बीएमडब्ल्यू 1000 आरआर जैसी महंगी बाइक्स उनके गैराज की शान हैं। आज भी जॉन अब्राहम फिटनेस, स्टाइल और दमदार किरदारों के दम पर युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा बने हुए हैं।






