
रणवीर से संजय दत्त तक, फैंस ने किरदारों की असली इंसपिरेशन कर दी डिकोड
Dhurandhar Characters Real Inspiration: आदित्य धर की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 8 नवंबर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाका कर गया। भारी-भरकम एक्शन, दमदार बैकग्राउंड स्कोर और वॉर-स्टाइल सीक्वेंस देखकर फैंस दंग रह गए हैं। ट्रेलर में ही जिस स्तर का एक्शन दिखाया गया है, उससे लोग अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म थिएट्रिकल रिलीज पर और भी बड़ा सरप्राइज देने वाली है।
फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारे अपने सबसे इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इन किरदारों को असल जिंदगी की शख्सियतों से प्रेरित कर लिखा गया है? मेकर्स ने भले ही इस पर चुप्पी साध रखी हो, लेकिन नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी थ्योरियां पेश कर दी हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
धुरंधर के ट्रेलर में रणवीर सिंह को एक अंडरकवर इंडियन एजेंट के तौर पर दिखाया गया है, जो पाकिस्तान में मिशन पर ऑपरेट कर रहा है। उनका कठोर लुक, आंखों का इंटेंस एक्सप्रेशन और कॉम्बैट स्टाइल देखकर फैंस का मानना है कि यह किरदार अशोक चक्र विजेता मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है। हालांकि फिल्म में उनके किरदार का नाम अभी भी रिवील नहीं किया गया है।
माधवन फिल्म में RAW अधिकारी अजय सन्याल की भूमिका में नजर आए हैं। उनके प्रदर्शन और लुक ने सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चाएं शुरू कर दीं, जिनमें लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोबाल से समानता बताई। ट्रेलर में संजय दत्त का रौबदार लुक लोगों को पाकिस्तान के टॉप पुलिस अधिकारी SP चौधरी असलम खान की याद दिलाता है। असलम खान लियारी के गैंगस्टर्स पर अपनी सख्त कार्रवाई के लिए जाने जाते थे और उन्होंने रहमान डकैत और अरशद पप्पू जैसे अपराधियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन्स चलाए थे।
ये भी पढ़ें- यूट्यूब ने बदल दी जिंदगी! करोड़ों कमाने लगीं फराह खान, मिली पूरी क्रिएटिव आजादी
अर्जुन रामपाल ट्रेलर की ओपनिंग में ही एक निर्दयी पाकिस्तानी मेजर इकबाल के रूप में नजर आते हैं। भारतीय सैनिक को टॉर्चर करते इस किरदार ने तुरंत पूर्व पाकिस्तानी सैन्य शासक मुहम्मद ज़िया-उल-हक की याद दिला दी, जो भारत के खिलाफ ‘हज़ार घाव’ नीति के लिए कुख्यात थे। अक्षय खन्ना फिल्म में पाकिस्तानी गैंगस्टर रहमत डकैत की भूमिका निभा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह किरदार कराची के कुख्यात अपराधी रहमान डकैत यानी सरदार अब्दुल रहमान बलूच से प्रेरित है, जो अपने गैंग और बेखौफ अपराधों के लिए बदनाम था।






