इशिता दत्ता और वत्सल सेठ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्त अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस को लेकर पिछले कुछ दिनों अटकलें थीं कि वह प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, जब जब उन्होंने वेलेंटाइन डे के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया था। तब से अफवाह उड़ रही थी कि जल्द ही उनके घर दूसरा बच्चा आने वाला है। ऐसे में अब उनके पति वत्सल सेठ ने इस खबर पर मोहर लगा दी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में वत्सल ने इसे ब्लेसिंग बताया। उन्होंने कहा कि ‘ये एक सरप्राइज की तरह आया। जब इशिता ने मुझे पहली बार प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो मुझे लगा – ‘ओ वॉव’,समझ नहीं आ रहा था। एक पिता होने के नाते मेरे लिए ये इतनी बड़ी खबर थी।’
उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन इशिता ने यह खबर दी उस दिन हमारा बेटा वायु थोड़ा क्रैंकी सा हो रहा था। हमने इस खबर को समझने और दुनिया को बताने में थोड़ा समय लिया। नया सदस्य जुलाई में आने वाला है।” टार्जन द वंडर कार के एक्टर ने बताया कि हमने तय किया है कि दूसरा बच्चा जब आएगा तो मैं वायु की देखभाल करूंगा जबकि इशिता का पूरा ध्यान उस पर होगा।
आपको बता दें, इशिता और वत्सल ने 19 महीने पहले अपने पहले बच्चे वायु का स्वागत किया था। तब से लेकर अब तक ये कपल अपनी हैप्पी जर्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है। अब उनकी ये खुशियां और दोगुनी हो गई हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इशिता और वत्सल सेठ ने साल 2017 में शादी की थी। इस कपल को टीवी शो ‘रिश्तों का सौदागर – बाजीगर’ की शूटिंग के दौरान प्यार हुआ था। 19 जुलाई, 2023 को दोनों ने अपने पहले बच्चे वायु का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तो इशिता ने अजय देवगन के साथ फिल्म दृश्यम में काम किया था। एक्ट्रेस फिलहाल अपने एक दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर ही हैं। वो जल्द से जल्द इसे खत्म करने वाली हैं। वहीं वत्सल सेठ को आखिरी बार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘आदिपुरुष’ में देखा गया था।