ट्रंप ने दी हमास को 'लास्ट वार्निंग', फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump Hamas Last Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को हमास को अंतिम चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा में बंदियों की रिहाई के लिए संगठन को समझौते को स्वीकार करना होगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि “इजरायल ने मेरी शर्तें मान ली हैं, अब हमास को भी मानना होगा।”
उन्होंने आगे हमास को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि शर्तें स्वीकार नहीं कीं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। यह मेरी अंतिम चेतावनी है, अब और कोई चेतावनी नहीं होगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने शनिवार को हमास के सामने एक नया युद्धविराम प्रस्ताव रखा है।
इस समझौते के मुताबिक, हमास को युद्धविराम के पहले दिन ही बचे हुए 48 बंदियों को रिहा करना होगा, जबकि इसके बदले में इजरायल में बंद हजारों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा। इस बीच, गाजा पट्टी में युद्ध समाप्त करने पर बातचीत भी होगी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि इजरायल, ट्रंप के प्रस्ताव को गंभीरता से परख रहा है, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा विवरण नहीं दिया। वहीं, रविवार को इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि अगर हमास बंधकों को रिहा कर दे और हथियारों का त्याग करे, तो गाजा में युद्ध समाप्त हो सकता है।
यह बयान उन्होंने यरुशलम में डेनमार्क के अपने समकक्ष के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। यह ठीक उसी दिन के अगले दिन सामने आया जब हमास ने फिर से वही रुख दोहराया कि वह सभी बंधकों को केवल तभी रिहा करेगा जब इजरायल युद्ध बंद करने और गाजा सिटी से अपनी सेना वापस लेने के लिए राजी होगा।
यह भी पढ़ें:- तीसरे विश्व युद्ध की आहट! एशिया में बढ़ा परमाणु जंग का खतरा, नोबेल विजेता की डराने वाली चेतावनी
इससे पहले मार्च की शुरुआत में, ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी थी कि वह तुरंत बाकी बंधकों को रिहा करे और मृत बंधकों के शव सौंपे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर हमास इस आदेश का पालन नहीं करता, तो उसका खेल खत्म हो जाएगा। हालांकि ट्रंप के इस चेतावनी के बाद भी कुछ फर्क देखने को नहीं मिला।
ट्रंप और हमास के बयान उस समय आए जब इजरायल की सेना ने रविवार को गाजा शहर के एक और आवासीय टावर को निशाना बनाकर बमबारी की और उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। यह पिछले तीन दिनों में तीसरा ऐसा टावर है जिसे इजरायल ने धराशायी किया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनकी सेना गाजा के महत्वपूर्ण शहरी इलाकों पर हमलों को और तेज कर रही है।