शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kaveri Kapur Bollywood Debut Movie अभिनेत्री कावेरी कपूर ने इस साल कुणाल कोहली की फिल्म “बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी भी नजर आए थे। अब कावेरी बहुत जल्द अपने नए प्रोजेक्ट “मासूम 2” में दिखाई देंगी, जिसमें वह अपने पिता शेखर कपूर के साथ पहली बार ऑन-स्क्रीन काम कर रही हैं। इस फिल्म में शबाना आजमी और मनोज बाजपेयी जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं।
मीडिया के साथ बातचीत में कावेरी ने फिल्म से जुड़ी अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि अपने पिता के साथ काम करना उनके लिए एक खास अनुभव रहा। कावेरी ने कहा, “मैं पहले भी सेट पर अपने पिता के साथ रही हूं। उनके पास लोगों और कलाकारों को समझने का अद्भुत तरीका है। जिस तरह से वह किसी किरदार में ढालते हैं, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं इस प्रक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतने अनुभवी कलाकारों से सीखने का मौका मिल रहा है। यह अनुभव बहुत बड़ा अवसर है, और मैं थोड़ी नर्वस भी महसूस कर रही हूं।”
जब उनसे पूछा गया कि पहली बार फिल्म सेट पर कदम रखना कैसा लगा, तो कावेरी ने कहा, “मैं हैरान थी। पहले कभी मैं फिल्म सेट पर नहीं गई थी, कम से कम एक अभिनेता के रूप में नहीं। मुझे तो यह भी पता नहीं था कि मैं कलाकार बनना चाहती हूं, जब तक कि यह फिल्म मेरे सामने नहीं आई। लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, मैंने महसूस किया कि यह मेरा सही रास्ता है। मैंने सोचा, ‘हां, मैं यही करने के लिए बनी हूं।’”
ये भी पढ़ें- ‘द बंगाल फाइल्स’ की तीसरे दिन निकली हवा, बॉक्स ऑफिस पर धीमा रहा कलेक्शन
कावेरी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को अभिनय क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा जताई, तो उनकी प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक थी। उन्होंने कहा, “पिता मुझ पर गर्व महसूस कर रहे थे। उन्होंने मेरी कुछ रचनात्मक आलोचना भी की, जिसे मैंने दिल से सराहा। कुल मिलाकर उन्होंने कहा कि मैंने अच्छा काम किया और मुझमें बहुत क्षमता है।”
शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर का यह अनुभव बताता है कि वह न केवल अपने करियर को गंभीरता से ले रही हैं, बल्कि अपने पिता और अन्य अनुभवी कलाकारों से सीखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। “मासूम 2” में उनका ऑन-स्क्रीन डेब्यू और पिता के साथ पहली बार काम करने का अनुभव निश्चित रूप से दर्शकों के लिए उत्सुकता का विषय बना हुआ है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)