पत्नी मंजू ने पूरी की असरानी की अंतिम इच्छा, गुपचुप तरीके से हुआ अंतिम संस्कार
Asrani Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज और हंसमुख एक्टर गोवर्धन असरानी के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। दिवाली के शुभ दिन, 20 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे के करीब उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। चार दिन पहले उन्हें आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से जहां परिवार का बुरा हाल है, वहीं एक और बात ने लोगों को चौंका दिया—एक्टर का अंतिम संस्कार दिवाली वाली रात 8 बजे बेहद शांति और गुपचुप तरीके से कर दिया गया।
असरानी के मैनेजर बाबू भाई ने इस गुपचुप अंतिम संस्कार के पीछे की वजह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह एक्टर की अंतिम इच्छा थी। असरानी ने अपनी पत्नी को बताया था कि वह नहीं चाहते कि किसी को उनके निधन की खबर हो और सब कुछ शांति से खत्म कर दिया जाए। परिवार ने उनकी इस आखिरी इच्छा का सम्मान किया।
असरानी के परिवार में अब सिर्फ उनकी पत्नी, बहन और भतीजा बचे हैं। एक्टर और उनकी पत्नी की कोई औलाद नहीं थी। उनकी पत्नी का नाम मंजू असरानी है, जो शादी से पहले मंजू बंसल के नाम से जानी जाती थीं। मंजू भी 70 के दशक की एक जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने अपने करियर में असरानी के साथ कई फिल्मों में काम किया। 80 के दशक के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और सार्वजनिक जीवन से भी दूर ही रहीं।
ये भी पढ़ें- दिवाली की पोस्ट की वजह से एक्ट्रेस पर लगा था हिंदू विरोधी होने का आरोप, पटाखे पर ज्ञान पड़ा था भारी
असरानी और मंजू बंसल की लव स्टोरी तब शुरू हुई, जब दोनों ‘आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर रहे थे। जल्द ही दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद भी मंजू ने फिल्मों में काम करना जारी रखा। इस जोड़ी ने साथ में ‘चांदी सोना’, ‘तपस्या’, ‘जुर्माना’, ‘सरकारी मेहमान’ और ‘चोर सिपाही’ जैसी कई फिल्मों में स्क्रीन साझा की। 90 के दशक में मंजू असरानी ने कुछ फिल्मों का निर्देशन भी किया था।
गोवर्धन असरानी के जाने के बाद उनकी पत्नी मंजू असरानी अब अकेली रह गई हैं। चूंकि दोनों की अपनी कोई संतान नहीं थी, ऐसे में परिवार में अब सिर्फ मंजू असरानी, एक्टर की बहन और भतीजा ही बचे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, खासकर दिवाली के त्योहार पर उनका निधन होना, इंडस्ट्री और फैंस के लिए एक दुखद खबर है।