दिवाली पर पटाखे फोड़ने का विरोध कर फंसी रुबीना दिलैक, 'एन्टी हिंदू' कहे जाने पर एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
Rubina Dilaik Diwali Post: सीरियल ‘छोटी बहू’ में राधिका की भूमिका निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अक्सर अपने बेबाक और स्पष्ट बयानो के चलते चर्चा में रहती हैं। हालांकि, साल 2023 में दिवाली के मौके पर पटाखों को लेकर किए गए उनके एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर भारी हंगामा खड़ा कर दिया था। उनके इस पोस्ट के बाद लोगो ने उन्हे ‘एन्टी हिंदू’ तक कहना शुरू कर दिया था।
जब पूरा देश दिवाली की खुशियां मना रहा था और सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीरें छाई हुई थी, उसी दौरान रुबीना ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने आग में घी डालने का काम किया। इस पोस्ट के बाद उन्हे जमकर ट्रोल किया गया और उनकी फिल्मों और शो को बॉयकॉट करने तक की माग उठने लगी।
रुबीना दिलैक ने अपने पोस्ट में लिखा था, “जो कोई भी इससे संबंधित है उसके लिए! दिवाली खत्म हो चुकी है, पटाखे फोड़ना बंद करे.. 10 नवंबर से सुबह 3 बजे तक बिना रुके पटाखे जलाए जा रहे है.. अब बहुत हो गया.. वायु प्रदूषण तो है ही, ध्वनि प्रदूषण हमारी नीद उड़ा रहा है..”
ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: प्रियांशु-आलिया की शादी से हंगामा, अरमान को गुंडों ने पीटा
रुबीना का यह ट्वीट कुछ लोगो को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। उन्होने फौरन एक्ट्रेस पर हिंदू त्योहारों का विरोध करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हे न सिर्फ जमकर ट्रोल किया, बल्कि कई यूजर्स ने तो उनसे तुरंत माफी मागने और इस पोस्ट को डिलीट करने तक की माग कर डाली।
सोशल मीडिया पर मचे इस बवाल के बाद रुबीना दिलैक ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। उन्होने एक और ट्वीट में नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, “हिंदू विरोधी??? क्या सचमुच तुम लोगो का दिमाग खराब है?” रुबीना ने इसके बाद एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होने स्पष्ट किया कि वह दूसरो की नीद और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाली चीजो के खिलाफ हैं, न कि किसी त्योहार के। रुबीना के इस स्टैंड पर कुछ लोगो ने उनका समर्थन भी किया, लेकिन यह मामला काफी दिनो तक सुर्खियों में बना रहा।