
बर्थडे पर धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को समर्पित हुआ ईशा देओल का पोस्ट
Esha Deol Birthday Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने 44वें जन्मदिन के मौके पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसने सभी के दिल को छू लिया। उन्होंने इस दिन को अपने लिए नहीं, बल्कि अपने माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के नाम कर दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पुरानी बचपन की तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने पापा-मम्मी की गोद में नजर आ रही हैं।
ईशा ने तस्वीर के साथ लिखा कि मैं जो भी हूं, आप दोनों की वजह से हूं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, पापा और मम्मा। इसके साथ उन्होंने किस, रेड हार्ट, बुरी नजर और हग इमोजी भी लगाए। इस खूबसूरत तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अपनी नन्ही बेटी को प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं, जबकि छोटी ईशा कैमरे की ओर मुस्कुरा रही हैं।
ईशा के इस इमोशनल पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट किए। मनीषा कोइराला ने लिखा, प्यारा और साथ में कई हार्ट इमोजी बनाए। फैंस ने भी ईशा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दीं। किसी ने लिखा कि आप अपनी मां की तरह ग्रेसफुल हैं, तो किसी ने कहा कि हेमा जी की तरह आप भी एक सच्ची स्टार हैं। ईशा ने अपने चाहने वालों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया। खुश रहिए, स्वस्थ रहिए और मजबूत रहिए। उनकी इस सादगी और भावनात्मक अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ और जिमी शेरगिल की ऑपरेशन सफेद सागर लॉन्च, कारगिल युद्ध पर आधारित वेब सीरीज
ईशा देओल ने कुछ महीने पहले अपने माता-पिता की 45वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा और पापा। आप मेरी दुनिया हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ईशा ने ‘न तुम जानो न हम’, ‘धूम’, और ‘एलओसी: कारगिल’ जैसी फिल्मों में काम किया। 2003 की एलओसी: कारगिल उनकी करियर की बड़ी हिट रही। उन्होंने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की, जो उनके स्कूल के क्लासमेट थे। हालांकि, 12 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।






