
शाहरुख खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Shah Rukh Khan Love And Struggles Story: बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान आज भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। दिल्ली के एक आम परिवार से आने वाले शाहरुख ने अपनी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से सफलता की ऊंचाइयां छुईं। दरअसल, आज जब शाहरुख अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं, तो आइए जानते हैं उनके उस सफर के बारे में जिसमें संघर्ष भी था और साथ ही गौरी खान का एक सच्चा प्यार भी।
मशहूर फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा की किताब ‘शहंशाह-ए-बॉलीवुड’ में शाहरुख के जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्से मिलते हैं। किताब के मुताबिक, जब शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब रोमांटिक हीरो के लिए ‘कुंवारा इमेज’ जरूरी मानी जाती थी। इसके बावजूद शाहरुख ने कभी अपनी शादी को छिपाया नहीं।
कई लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि जब तक फिल्में हिट न हों, शादी का खुलासा न करें। लेकिन शाहरुख ने गर्व से सबके सामने कहा था कि“मैं फिल्में छोड़ सकता हूं, शादी नहीं टाल सकता। गौरी मेरी अमानत है।” यही बात आज भी उनके व्यक्तित्व को परिभाषित करती है।
गौरी खान ने भी इस सफर में शाहरुख का हर कदम पर साथ दिया। जब शाहरुख मुंबई आए और करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी। उस वक्त गौरी खुद नौकरी करती थीं, ताकि घर का खर्च चल सके। शाहरुख खुद भी शुरुआत में बहुत कम फीस पर फिल्में किया करते थे।

दिलचस्प बात यह है कि जब बाकी सितारे एक विज्ञापन के करोड़ों रुपये लेते थे, तब शाहरुख आधे दाम में विज्ञापन करने को तैयार रहते थे। 1998 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था “मुझे अपने परिवार के लिए पैसे चाहिए। मैं कोला भी बेचूंगा और कंडोम भी, अगर उससे मेरे बेटे का भविष्य सुरक्षित होता है।”
ये भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ को हुए एक साल, अनीस बज्मी ने याद किए शूटिंग के सुनहरे पल, फैंस को कहा शुक्रिया
लेकिन धीरे-धीरे शाहरुख ने टीवी से फिल्मों तक का सफर तय किया और फिर दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में शामिल हो गए। खास बात ये है कि उन्होंने कभी नहीं भुलाया कि उनके पीछे एक महिला की अटूट ताकत रही थी, जो गौरी खान हैं।






