
ईशा देओल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Esha Deol Flop Movies: बॉलीवुड में सफलता पाना किसी चुनौती से कम नहीं है, खासकर तब जब आप एक सुपरस्टार परिवार से ताल्लुक रखते हों। ईशा देओल, जो दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की बेटी हैं, उन्होंने फिल्मों में कदम तो रखा लेकिन उन्हें अपने माता-पिता की तरह स्टारडम हासिल नहीं हो पाया।
दरअसल, ईशा देओल का जन्म 2 नवंबर 1981 को मुंबई में हुआ था। आज वह 44 साल की हो चुकी हैं। इस खास मौके पर चलिए उनके बॉलीवुड जर्नी के बारे में जानते हैं…
सुपरस्टार परिवार में जन्म लेने के बावजूद, ईशा के लिए इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं था। उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से डेब्यू किया, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।
इसके बाद ईशा ने ‘क्या दिल ने कहा’, ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘न तुम जानो न हम’, ‘काल’, ‘दस’ और ‘इंसान’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई। लंबे समय तक लगातार असफलताओं का सामना करने के बाद, उन्होंने एक समय फिल्मों से दूरी बना ली।

हालांकि, ईशा देओल की एकमात्र हिट फिल्म ‘धूम’ (2004) रही, जिसमें वह अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और उदय चोपड़ा के साथ नजर आई थीं। लेकिन इस फिल्म की सफलता का श्रेय मुख्य रूप से इसके एक्शन और जॉन अब्राहम के नेगेटिव किरदार को गया। ईशा ने बाद में ‘किल देम यंग’ जैसी फिल्मों से वापसी की कोशिश की, जहां उनके अभिनय की तारीफ हुई लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो ईशा हमेशा सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने भरत तख्तानी से शादी की थी, लेकिन साल 2024 में दोनों ने तलाक लेकर सबको चौंका दिया। तलाक के बाद ईशा फिलहाल अपनी दोनों बेटियों और परिवार के साथ समय बिता रही हैं।
ये भी पढ़ें- ‘जटाधरा’ का शक्तिशाली सॉन्ग ‘शिव स्त्रोतम’ रिलीज, सुधीर बाबू बने महादेव, फैंस ने लुटाया प्यार
हालांकि ईशा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 50 से 100 करोड़ रुपए के बीच है। वह लक्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी के लिए चुनाव प्रचार भी किया था, जिससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आईं।






