Border 2 की शूटिंग कर रहे हैं Diljit Dosanjh
बॉर्डर 2 फिल्म से दिलजीत दोसांझ को बाहर किया गया है या नहीं, इसके बारे में खुद दिलजीत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी करके इस बारे में बड़ी जानकारी दी है। दरअसल सरदार जी 3 फिल्म को लेकर दिलजीत दोसांझ विवादों में घिरे हुए हैं, फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से देश भर में दिलजीत दोसांझ के खिलाफ नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है।
सरदार जी 3 विवाद को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ को बाहर निकालने की मांग की थी। उसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। हालांकि फिल्म मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब दिलजीत दोसांझ ने खुद बता दिया है कि वह फिल्म से बाहर हुए हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें- गंभीर नहीं हैं गौतम, कपिल के शो में पंत-चहल और अभिषेक ने लूटी महफिल
बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ के बाहर होने की अफवाहों के बीच खुद दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट जारी की है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में बॉर्डर फिल्म का गाना संदेशे आते हैं सुनाई दे रहा है। वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा है, बॉर्डर 2, मतलब साफ है कि दिलजीत दोसांझ ने अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है और वह बॉर्डर 2 फिल्म का हिस्सा बने हुए हैं। बॉर्डर 2 फिल्म की अगर बात करें तो इसे जेपी दत्ता बना रहे हैं। फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म का सीक्वल होगी। बॉर्डर 2 फिल्म 2026 में 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हालांकि इसके बारे में अभी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।