
कच्चा बैगन और चाय के साथ केला खाता युवक (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai Train Food Vlogger Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेनें केवल शहर की लाइफलाइन ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के लिए वायरल कंटेंट की फैक्ट्री भी बन चुकी हैं। कभी डांस वीडियो, कभी लड़ाई-झगड़ा, तो कभी अनोखे यात्रियों की हरकतें हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आता है। इसी कड़ी में अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं, “ये मुंबई लोकल में ही हो सकता है!”
मुंबई लोकल ट्रेनें अक्सर अपने अनोखे पलों के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है। एक व्लॉगर का भीड़ भरी ट्रेन में किया गया अजीब फूड एक्सपेरिमेंट इंटरनेट पर लोगों को हंसा भी रहा है और हैरान भी।
इस वायरल वीडियो को कंटेंट क्रिएटर प्रणय जोशी ने शेयर किया है। वीडियो में वह भीड़ से भरी लोकल ट्रेन के डिब्बे में बेहद शांति से बैठे नजर आते हैं और एक के बाद एक ऐसे फूड कॉम्बिनेशन खाते हैं, जिन्हें देखकर आसपास बैठे यात्रियों के होश उड़ जाते हैं।
वीडियो की शुरुआत में जोशी कच्चे अदरक पर टमाटर केचप डालते हैं और बिना किसी हिचकिचाहट के उसे चबा लेते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तब होती है, जब वह पूरी तसल्ली के साथ “वाह!” कहते हैं। पास बैठे यात्रियों के चेहरे पर साफ लिखा होता है “हम अभी क्या देख रहे हैं?”
अगर अदरक-केचप कम था, तो अगला सीन और भी ज्यादा हैरान करने वाला है। व्लॉगर एक केले को गर्म दूध वाली चाय में डुबोते हैं और आराम से खा लेते हैं। ट्रेन में बैठे कुछ यात्री उन्हें घूरते रहते हैं, तो कुछ अपनी हंसी और हैरानी छुपाने की कोशिश करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर बाद में कुछ लोग बोले कि “चाय में केला इतना अजीब नहीं,” लेकिन वीडियो में दिख रहे यात्रियों के एक्सप्रेशन कुछ और ही कहानी कहते हैं।
यह अजीब सिलसिला यहीं नहीं रुकता। जोशी सीधे एक पूरी पत्तागोभी में काटते हैं और फिर बिना काटा हुआ कच्चा बैंगन खाने लगते हैं। इस दौरान यात्रियों के रिएक्शन ही वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा बन जाते हैं। एक यात्री पूछ बैठता है कि वह कच्चा बैंगन क्यों खा रहा है, तो दूसरा कहता है कि वह केवल टमाटर ही कच्चा खा पाता है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र पुलिस को मिला नया मुखिया, IPS अधिकारी सदानंद दाते ने संभाला DGP का पदभार
व्लॉगर अपने बचाव में कहते हैं कि कच्ची सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि गाजर, खीरा और टमाटर तो ठीक हैं, लेकिन बैंगन जैसी सब्जियां आमतौर पर पकाकर ही खाई जाती हैं, ताकि कड़वाहट और पाचन संबंधी दिक्कतें न हों।
इस इंस्टाग्राम रील को अब तक 33 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है। किसी ने लिखा, “इतना सब खाते हुए भी चेहरे पर एक भी एक्सप्रेशन नहीं बदला।” दूसरे ने कहा, “इस आदमी में ज़ीरो सोशल एंग्जायटी है।” एक यूज़र ने मजाक में पूछा, “कोई ये क्यों नहीं बता रहा कि उसे सीट कैसे मिल गई?”
इस वीडियो की खासियत सिर्फ अजीब खाना नहीं, बल्कि व्लॉगर का आत्मविश्वास और यात्रियों के सच्चे, बिना फिल्टर वाले रिएक्शन हैं। यही वजह है कि एक बार फिर मुंबई लोकल ने साबित कर दिया कि यहां हर दिन कोई न कोई ऐसा पल जन्म लेता है, जो इंटरनेट पर छा जाता है अप्रत्याशित, मजेदार और पूरी तरह वायरल।






