
जया प्रदा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Jaya Prada Train Shoot Story: 70 और 80 के दशक की बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा ने अपनी अदाकारी और डांस के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाली जया प्रदा की एक्टिंग का जादू आज भी याद किया जाता है। लेकिन उनके करियर की शुरुआत में उन्हें फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई मुश्किलें झेलनी पड़ीं, जिनमें से एक किस्सा आज भी दर्शकों को हैरान कर देता है, तो चलिए वो किस्सा।
दरअसल, ये कहानी फिल्म ‘सरगम’ से जुड़ी है। उस दौर में जैसे वैनिटी वैन आजकल हर बड़े स्टार के पास होती हैं, वैसे सुविधाजनक इंतजाम उस समय नहीं थे। इस वजह से एक्ट्रेसेस को शूटिंग के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जया प्रदा को फिल्म के गाने ‘डफली वाले डफली बजा’ की शूटिंग के लिए समय पर तैयार होना था। लेकिन लोकेशन और समय की पाबंदियों के कारण उन्हें एक असामान्य स्थिति का सामना करना पड़ा।
जया को मजबूरी में चलती ट्रेन में नहाना पड़ा। उन्होंने यह कदम डायरेक्टर को निराश न करने के लिए उठाया। फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के अनुसार उन्हें एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन तक जाना था, और समय की कमी के चलते उन्हें यह असामान्य तरीका अपनाना पड़ा। जया ने बाद में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि यह उनकी पहली फिल्म थी और उन्होंने किसी भी तरह शूटिंग में देरी नहीं होने दी।
ये भी पढ़ें- जिहादी है शाहरुख खान…KKR में बांग्लादेशी खिलाड़ी के शामिल होने पर BJP विधायक का फूटा गुस्सा
‘सरगम’ के इस गाने ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई और आज भी दर्शक इसे पसंद करते हैं। हालांकि, गाने की सफलता के पीछे जया प्रदा की मेहनत और कठिनाइयों को शायद ही कोई जानता हो। इस कहानी से यह साफ होता है कि एक्ट्रेस सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे भी कई तरह की चुनौतियों का सामना करती हैं।
आपको बता दें, जया प्रदा सिर्फ अपनी अदाकारी और खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी प्रोफेशनलिज्म और समर्पण के लिए भी जानी जाती हैं। उनके इस किस्से ने साबित किया कि किसी भी सीन की परफेक्ट शूटिंग के लिए कलाकार कितनी भी मुश्किलें झेल सकते हैं।






