
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
India vs Pakistan Railway : भारत और पाकिस्तान का रेलवे सिस्टम दिखने में भले ही थोड़ा एक जैसा लगे, लेकिन सर्विस, रफ्तार और सुविधाओं के मामले में भारतीय रेलवे काफी आगे निकल चुका है। भारत में जहां वंदे भारत और तेजस जैसी आधुनिक ट्रेनें 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, वहीं पाकिस्तान की सबसे तेज ट्रेन कराकोरम एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड सिर्फ 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इतना ही नहीं, भारत बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम कर रहा है, जबकि पाकिस्तान में रेलवे सिस्टम की हालत लगातार खराब होती जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पड़ोसी देश के रेलवे की सच्चाई सबके सामने रख दी है।
इस वायरल वीडियो को पाकिस्तान में रहने वाले अशोक राज गोयल नाम के यूजर ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में वह ट्रेन की बोगी के अंदर की हालत दिखाते हैं, जहां छत से टप-टप पानी गिर रहा है। बोगी की छत पूरी तरह जंग खाई हुई नजर आती है और दीवारों की हालत भी काफी खराब दिखाई देती है।
इतना ही नहीं, ट्रेन के वॉशरूम की स्थिति इतनी बदतर है कि कोई भी यात्री इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचने को मजबूर हो जाए। पानी टपकने की वजह से यात्री गेट के पास खड़े होने से भी डरते नजर आते हैं। वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि पाकिस्तान रेलवे लंबे समय से रखरखाव और सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : विशालकाय सांप पर किया डांस! ताइवान की सुपरस्टार जोलिन त्साई का स्टेज परफॉर्मेंस देख दंग रह गए लोग
इस Reel को Instagram पर @ashokraj3967112 नाम के अकाउंट से ‘पाकिस्तानी ट्रेन कंडीशन’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 6,500 से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं और 500 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स पाकिस्तान रेलवे की हालत पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वहां ट्रेन में सफर करने की हिम्मत नहीं होती। दूसरे ने मजाक में कहा- “पाईजान, हमारे पास एटम बॉम्ब है।” वहीं कई लोगों ने भारत और पाकिस्तान के रेलवे सिस्टम की तुलना करते हुए भारतीय रेलवे की तारीफ भी की है।






