Shadab Jakati News: ’10 रुपये वाला बिस्कुट’ वीडियो से मशहूर हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर गंभीर विवाद में फंस गए हैं। मेरठ के इंचौली थाने में शादाब की एक महिला सहकर्मी के पति खुर्शिद ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। रोते हुए पति ने आरोप लगाया कि शादाब रील बनाने के बहाने उसकी पत्नी को कई-कई दिनों तक बाहर रखता है और दोनों मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पति ने कहा कि वह हार्ट पेशेंट है, लेकिन पत्नी उसे तलाक और झूठे केस की धमकियां देती है। दूसरी ओर, महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पति के आरोपों को खारिज किया है। उसने पति को शराबी और नकारा बताते हुए कहा कि वह चार बच्चों का पेट पालने के लिए शादाब के साथ काम करती है। महिला ने शादाब को निर्दोष बताया। गौरतलब है कि शादाब नवंबर 2025 में भी अश्लील वीडियो को लेकर जेल जा चुके हैं।
Shadab Jakati News: ’10 रुपये वाला बिस्कुट’ वीडियो से मशहूर हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर गंभीर विवाद में फंस गए हैं। मेरठ के इंचौली थाने में शादाब की एक महिला सहकर्मी के पति खुर्शिद ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। रोते हुए पति ने आरोप लगाया कि शादाब रील बनाने के बहाने उसकी पत्नी को कई-कई दिनों तक बाहर रखता है और दोनों मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पति ने कहा कि वह हार्ट पेशेंट है, लेकिन पत्नी उसे तलाक और झूठे केस की धमकियां देती है। दूसरी ओर, महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पति के आरोपों को खारिज किया है। उसने पति को शराबी और नकारा बताते हुए कहा कि वह चार बच्चों का पेट पालने के लिए शादाब के साथ काम करती है। महिला ने शादाब को निर्दोष बताया। गौरतलब है कि शादाब नवंबर 2025 में भी अश्लील वीडियो को लेकर जेल जा चुके हैं।






