
सुभाष घई, अनुपम खेर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Subhash Ghai Instagram Post: फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए अक्सर बॉलीवुड की यादगार कहानियां और अनसुने किस्से फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। कभी पुरानी फिल्मों की झलक, तो कभी दिग्गज कलाकारों से जुड़े अनुभव उनकी पोस्ट्स हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में सुभाष घई ने अभिनेता अनुपम खेर को लेकर एक बेहद खास और प्रेरणादायक किस्सा साझा किया है, जो फिल्म ‘कर्मा’ के सेट से जुड़ा हुआ है।
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर की कई फिल्मों के पोस्टर्स का एक कोलाज शेयर किया और इसके साथ 1984 की यादों में लौट गए। उन्होंने लिखा कि उन्हें आज भी वह दिन साफ-साफ याद है, जब ‘कर्मा’ के सेट पर सिनेमा के महानायक दिलीप कुमार और अनुपम खेर एक साथ अपना पहला शॉट शूट कर रहे थे। उस सीन में अनुपम खेर, डॉ. डैंग के किरदार में दिलीप कुमार के साथ चलते नजर आ रहे थे।
सुभाष घई के मुताबिक, शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार ने उनसे कहा था, “यह लड़का बहुत अच्छा अभिनेता है और बहुत आगे तक जाएगा।” उस वक्त शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह बात सालों बाद इतनी सटीक साबित होगी।
अपने पोस्ट में सुभाष घई ने अनुपम खेर की 550वीं फिल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि अब अनुपम खेर अपनी 550वीं फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं और सेट पर इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं। सुभाष घई ने अनुपम खेर की बहुमुखी प्रतिभा, उनकी इंसानियत और पैसों से ज्यादा अच्छे काम करने की भूख की जमकर तारीफ की। उन्होंने भावुक अंदाज में लिखा, “मेरे दोस्त, आप ऐसे ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहें, आगे बढ़ते रहें और हमेशा खुश रहें। लव यू।”
ये भी पढ़ें- ‘बॉर्डर-2’ के सॉन्ग लॉन्च पर वरुण धवन का कड़ा संदेश, बिना नाम लिए पाकिस्तान-बांग्लादेश को दी चेतावनी
सुभाष घई की इस पोस्ट पर अनुपम खेर ने भी दिल से प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट में लिखा, “धन्यवाद सुभाष जी! मेरे करियर में आपका योगदान अनमोल है। मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है।” गौरतलब है कि फिल्म ‘कर्मा’ 1986 में रिलीज हुई थी, जिसमें दिलीप कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी और अनुपम खेर के विलेन डॉ. डैंग के किरदार को आज भी याद किया जाता है। इसी फिल्म ने अनुपम खेर को रातोंरात स्टार बना दिया था। अनुपम खेर 1981 में मुंबई आए थे और आज चार दशकों से ज्यादा लंबे करियर में 550 फिल्मों का सफर तय करने जा रहे हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।






