
शाहरुख खान, नंद किशोर गुर्जर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
BJP MLA Nand Kishor Gurjar Statement Viral: शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इन दिनों जबरदस्त विवादों में घिरी हुई है। वजह है टीम में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को शामिल किया जाना, जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हंगामा मचा हुआ है। इस पूरे मामले में अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी राजनीतिक निशाने पर आ गए हैं।
इस विवाद के बीच बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहरुख खान पर बेहद तीखी और आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में नंद किशोर एक मंच से जनता को संबोधित करते हुए केकेआर द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में लेने पर सवाल उठा रहे हैं।
वायरल वीडियो में नंद किशोर गुर्जर शाहरुख खान को लेकर बेहद आक्रामक भाषा का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्मों का बहिष्कार करने की अपील भी की है। नंद किशोर का कहना है कि मौजूदा समय “मोदी-योगी का युग” है और देश में सनातन संस्कृति का दौर चल रहा है।
#Ghaziabad के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक जागरण से मंच से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को राक्षस बोलते हुए, उन्हें पक्का जेहादी सु_र बोला है, विधायक ने लोगो से अपील की है कि उसकी फिल्म कोई भी न देख उसका बहिष्कार करें! अंत में बोला है कि ऐसे गद्दारी को सरकार कार्यवाही करेगी, उसे… pic.twitter.com/o3qXDzlH02 — Lokesh Rai (@lokeshRlive) January 2, 2026
उन्होंने आरोप लगाया कि केकेआर ने करोड़ों रुपये में ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जो भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े देश से आता है। विधायक ने यह भी कहा कि जब देश में इतने प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं, तो विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की क्या जरूरत थी।
नंद किशोर गुर्जर ने अपने बयान में लोगों से शाहरुख खान की फिल्में न देखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख खान की फिल्म टीवी पर भी आए तो चैनल बदल देना चाहिए और इसे “राष्ट्रभक्ति” से जोड़ते हुए बयान दिया। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और मामला और ज्यादा गरमा गया है।
इस विवाद के बढ़ने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी स्थिति स्पष्ट की है। टीम की ओर से एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया गया है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- जब दिलीप कुमार ने अनुपम खेर को लेकर की थी भविष्यवाणी, सुभाष घई ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
केकेआर ने अपने बयान में कहा कि बीसीसीआई और आईपीएल के निर्देशों के बाद सभी जरूरी प्रक्रियाओं और आपसी बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। आईपीएल नियमों के तहत बीसीसीआई ने केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान की जगह नया खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति दे दी है। टीम ने यह भी कहा है कि इस मामले से जुड़ी आगे की जानकारी समय आने पर साझा की जाएगी।






