Kapil Sharma Show Promo Released Gautam Gambhir Rishabh Pant Yuzvendra Chahal Abhishek Sharma As Guest
गंभीर नहीं हैं गौतम, कपिल के शो में पंत-चहल और अभिषेक ने लूटी महफिल
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में क्रिकेटर्स मस्ती करते नजर आएंगे। कोच ने परमिशन दी है। गौतम गंभीर खुद एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रोमो देख फैंस एपिसोड के लिए उत्सुक हो गए हैं।
कपिल शर्मा के शो में गौतम गंभीर, पंत-चहल और अभिषेक ने की जमकर मस्ती
Follow Us
Follow Us :
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और टीम के प्लेयर्स युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा नजर आने वाले हैं। सभी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं, अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें गौतम गंभीर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं कपिल शर्मा और कपिल की टीम के साथी चहल, पंत और अभिषेक के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए हैं।
नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर गौतम गंभीर और प्लेयर्स के साथ कपिल शर्मा की मस्ती वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। कैप्शन में लिखा है हंसी होगी बाउंड्री पार विद दिस क्रिकेट सुपरस्टार्स। क्रिकेटरों की मौजूदगी वाला कपिल शर्मा का यह एपिसोड शनिवार को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं गौतम गंभीर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ कपिल शर्मा और कपिल की पूरी टीम मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही है।
वीडियो में कपिल शर्मा गौतम गंभीर से परमिशन लेते हैं कि आज के दिन सकती है लड़कों के साथ मस्ती हो सकती है? जिसपर गंभीर कहते हैं मुझे खुद इनसे परमिशन लेनी पड़ती है। बाद में कपिल शर्मा ऋषभ पंत से पूछते हैं, जब मैच ऊपर नीचे होता है तो सब टेंस हो जाते हैं, ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है, इस पर खुद गंभीर जवाब देते हैं और कहते हैं जब शो अच्छा ना जा रहा हो तो आपका हाल कैसा होता है?
कपिल शर्मा क्रिकेटर्स के साथ फन गेम खेलते हुए नजर आते हैं। जिसमें वह क्रिकेटर से पूछते हैं कि टीम में जीजा कौन है? जो हमेशा शिकायतें करते रहता है। इस पर ऋषभ पंत तपाक से बोलते हैं, मोहम्मद शमी। बाद में गंभीर बताते हैं कि जीजा 2 साल से घर नहीं आए हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड में क्रिकेटर्स की जबरदस्त मस्ती देखने को मिलेगी।
Kapil sharma show promo released gautam gambhir rishabh pant yuzvendra chahal abhishek sharma as guest