
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Tissue Problem Solution : सोशल मीडिया आज के दौर में वायरल वीडियो का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ जाता है, जो लोगों का मूड फ्रेश कर देता है। कभी डांस क्लिप्स तो कभी बच्चों की शरारतें लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। यह वीडियो छोटा जरूर है, लेकिन इसकी कहानी इतनी फनी है कि लोग इसे बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। खास बात यह है कि इस वीडियो में एक भी डायलॉग नहीं है, फिर भी यह लोगों को जमकर हंसा रहा है।
pic.twitter.com/YxW9Y5aztH — +VIRAL (@VIRALYDIVERTIDO) December 28, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दोस्त आपस में बैठकर आराम से समय बिता रहे होते हैं। इसी दौरान उनमें से एक युवक कुछ खा रहा होता है, तभी अचानक खाना उसके कपड़ों पर गिर जाता है। कपड़े गंदे हो जाने पर वह युवक तुरंत टेबल टिशू मांगता है, ताकि खुद को साफ कर सके।
लेकिन जब वहां मौजूद लोगों को पता चलता है कि टेबल पर टिशू पेपर नहीं है, तभी वहां बैठे दोस्तों में से एक दोस्त ऐसा कारनामा कर देता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती। वह दोस्त अचानक उठता है और पीछे खड़े एक व्यक्ति के पास जाकर बिना सोचे-समझे उसकी जींस को फाड़ देता है। इसके बाद वह जींस के कपड़े का टुकड़ा निकालकर अपने दोस्त को दे देता है, ताकि वह उससे मुंह और कपड़े साफ कर सके।
ये खबर भी पढ़ें : भारत से तुलना में फेल! वायरल वीडियो में दिखी पाकिस्तान रेलवे की बदहाल हालत, टपकती छत और जर्जर बोगिया
इस पूरी घटना को देखकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। खुद जिसकी जींस फाड़ी जाती है, वह भी ज्यादा नाराज नहीं दिखता और माहौल पूरी तरह मजाकिया बन जाता है। इस वीडियो को X पर @VIRALYDIVERTIDO नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। एक यूजर ने लिखा- दोस्ती हो तो ऐसी, टिशू के लिए जींस भी कुर्बान। दूसरे ने मजाक में कहा- इमरजेंसी में दिमाग नहीं, दोस्त चलता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- इस दोस्त से दूर रहना ही बेहतर है। लोग इस वीडियो को अब तक का सबसे फनी ‘टिशू सॉल्यूशन’ बता रहे हैं।






