
सारा अली खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Sara Ali Khan New Year Vacation Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इस बार नए साल का जश्न बेहद खास और सादगी भरे अंदाज में मनाया। ग्लैमरस पार्टी और देर रात तक चलने वाले सेलिब्रेशन से दूर रहकर सारा ने अपने भाई इब्राहिम अली खान और परिवार के साथ पैतृक घर पटौदी पैलेस में वक्त बिताना पसंद किया। ठंडी सर्दियों की छुट्टियों में परिवार संग बिताए ये पल सारा के लिए यादगार बन गए।
सारा ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन और हालिया वेकेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा और इब्राहिम को एक-दूसरे के साथ मस्ती करते, गुफ्तगू करते और सुकून के पल एंजॉय करते देखा जा सकता है। तस्वीरों में किसी तरह का दिखावा नहीं बल्कि सादगी और अपनापन साफ झलकता है।
इन फोटोज़ को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, “मेरी मन्नत, हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत”। इस कैप्शन से साफ जाहिर होता है कि सारा के लिए परिवार के साथ बिताया गया शांत वक्त ही असली खुशी है। न्यू ईयर वेकेशन की तस्वीरों के साथ उन्होंने कुछ और फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिनमें वह बर्फ से ढकी वादियों में मस्ती करती नजर आ रही हैं।
एक तस्वीर में सारा अली खान फूलों के बीच बैठकर खूबसूरत पोज देती दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में वह ठंडी वादियों में बालकनी पर बैठकर कॉफी का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में सारा अपने भाई इब्राहिम और दोस्तों के साथ बातचीत में मग्न दिखाई दे रही हैं। उनका विंटर लुक इस दौरान बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश रहा, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
गौरतलब है कि सारा और इब्राहिम, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह के बच्चे हैं। सैफ और अमृता का तलाक साल 2004 में हो गया था, जिसके बाद दोनों बच्चों की परवरिश उनकी मां अमृता सिंह ने की।
ये भी पढ़ें- जब चलती ट्रेन में इस एक्ट्रेस को पड़ा था नहाना, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
सारा और इब्राहिम का ताल्लुक पटौदी खानदान से है। उनके दादा मंसूर अली खान पटौदी भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान और नवाब रहे हैं, जबकि उनकी दादी शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं। इस तरह सारा न सिर्फ फिल्मी बल्कि क्रिकेट और शाही विरासत से भी जुड़ी हुई हैं, जो उनके फैंस के लिए हमेशा चर्चा का विषय रहती है।






