
Sand Smuggling Raid:मोहाडी तहसील (सोर्सः सोशल मीडिया)
Vanaganga River Illegal Mining: मोहाडी तहसील अंतर्गत रोहा क्षेत्र के पास बहने वाली वैनगंगा नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर रहे माफियाओं पर राजस्व विभाग ने शनिवार, 3 जनवरी को बड़ी कार्रवाई की। प्रभारी तहसीलदार विमल थोटे के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सुबह लगभग 11:30 बजे नदी तट पर छापेमारी कर अवैध रेत खनन में लिप्त दो ट्रैक्टरों को रंगे हाथ पकड़ा।
रोहा क्षेत्र में वैनगंगा नदी के तट पर कीमती रेत का बड़े पैमाने पर भंडार है। इस प्राकृतिक संपदा पर स्थानीय रेत तस्करों की लगातार नजर बनी रहती है, जो रात के अंधेरे या दिन के उजाले में अवसर पाकर अवैध रूप से रेत की निकासी करते हैं।
शनिवार सुबह प्रभारी तहसीलदार विमल थोटे को गुप्त सूचना मिली कि रोहा परिसर में बड़े पैमाने पर रेत चोरी की जा रही है। सूचना मिलते ही उन्होंने बिना देरी किए अपनी टीम के साथ नदी तट की ओर रवाना होकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान मौके पर ‘स्वराज’ कंपनी के नीले रंग के दो बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत भरते हुए पाए गए।
ये भी पढ़े:काली कमीज पर बवाल: साहित्य अकादमी विजेता को पुलिस ने रोका, लेखक कोकरे ने लगाए गंभीर आरोप
राजस्व विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जब्ती की कार्रवाई पूरी की। इस अभियान में प्रभारी तहसीलदार के साथ मंडल अधिकारी जगदीश कुंभारे, महादेव ईप्पर, पटवारी विकास कदम, सिरसकर, खिल्लारे, ग्राम राजस्व अधिकारी शिशुपाल मदनकर तथा वाहन चालक कृष्णा भोयर शामिल थे।






