बिग बॉस 19 में बड़ा ट्विस्ट, पहले हफ्ते ही शॉकिंग एविक्शन, सीक्रेट रूम जाएंगी फरहाना भट्ट
Farrhana Bhatt: बिग बॉस 19 शुरू होते ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने में कामयाब हुआ है। इस बार के कंटेस्टेंट्स दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं और शो के ताजा सीजन के शुरुआत में ही मेकर्स बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं। पहले ही हफ्ते में शॉकिंग एविक्शन दिखाया गया है। फरहाना भट्ट को वीकेंड का वार से पहले ही बिग बॉस के घर से बेघर किया गया है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट है। कहा जा रहा है कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है, जहां से वह सभी कंटेस्टेंट्स के खेल को देखेंगी, इससे उन्हें बड़ा फायदा होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले हफ्ते के लिए नॉमिनेशंस की प्रक्रिया हो चुकी है और 7 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं। इस सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’ के तहत कंटेस्टेंट्स को खुद तय करना था कि किसे पहले बेघर होना चाहिए। फरहाना भट्ट जो कि घर के बाकी सदस्यों से जुड़े नहीं पाई, उनके खिलाफ जमकर वोटिंग की गई और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन एक ट्विस्ट के तहत मेकर्स ने फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम भेजा है जहां से वह घर के बाकी सदस्यों की गतिविधियों को देखेंगी
ये भी पढ़ें- विराट कोहली के लाइक पर अवनीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा लगा था
बिग बॉस में सीक्रेट रूम सीजन के अंत में दिखाया जाता है, लेकिन बिग बॉस 19 शुरू होने के समय ही सीक्रेट रूम का जिक्र हुआ है। ऐसे में यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि मेकर्स ने इस बार कमर कस रखी है कि वह दर्शकों का उत्साह बनाकर रखेंगे। सीक्रेट रूम जाने वाले कंटेस्टेंट को खेल में बहुत फायदा होता है, क्योंकि वह सीक्रेट रूम में रहकर बाकी के लोगों के खेल को देखकर समझ पाता है और वह घर वापसी के बाद अपने खेल में सुधार भी कर सकता है।
फरहाना भट्ट कश्मीर से ताल्लुक रखती है, वह एक थैरेपिस्ट, एक्टिविस्ट और एक्ट्रेस हैं। कक्षा 8 से उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की थी। फरहाना भट्ट ने बताया कि उन्हें अपना प्रोफेशन चुनने के बाद परिवार और करीबी लोगों से आलोचना झेलनी पड़ी है। उन्होंने बताया था कि उनके व्लॉगस को लेकर उन्हें लगातार धमकियां मिलती रहती है। फरहाना भट्ट की अगर बात करें तो वह कश्मीर में शांति फैलाना चाहती हैं और वह अपने व्लॉग में इस पर काफी जोर देते हुए नजर आती हैं।