गौरव खन्ना (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में तहलका मचाते नजर आएंगे। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में रियलिटी शो में जाने से इसे लेकर खुलकर बात की और इस दौरान उन्होंने बिग बॉस 19 के सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट को लेकर उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी भी तोड़ी।
दरअसल, बिग बॉस 19 शुरू होने से पहले ही यह खबर फैल गई थी कि गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट हैं। जब उनसे इस बारे में मीडिया ने सवाल किया तो एक्टर जोर से हंस पड़े। उन्होंने कहा, “यह अफवाह हो सकती है या नहीं भी। लोग बहुत कुछ कहते हैं और मैं सुनी-सुनाई बातों पर भरोसा नहीं करता। किसी एक्टर की पहचान उसकी सैलरी से नहीं, बल्कि उसके काम से होती है। मेरा फोकस बस इस सीजन में अच्छा परफॉर्म करने पर है।”
जब गौरव खन्ना से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने उन्हें शो के लिए कोई खास टिप्स दिए हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं। वे असली गौरव को लंबे समय से जानती हैं और उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जाओ और लोगों का दिल फिर से जीत लो। दूसरे शोज में मैं 30-60 मिनट के लिए स्क्रीन पर रहता हूं, लेकिन बिग बॉस में 24 घंटे कैमरे के सामने रहूंगा। इसलिए मुझे और ज्यादा प्यार मिलेगा।”
ये भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 11: ऋतिक रोशन की फिल्म का जलवा बरकरार, जानें कुल कमाई
गौरव का कहना है कि फैंस उन्हें इस शो में भी वही जुनून दिखाते देखेंगे, जो उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि घर के अंदर मुश्किल हालात का सामना करना आसान नहीं होगा। गौरव ने साफ किया कि वह अनावश्यक झगड़ों से दूर रहना चाहेंगे, लेकिन जरूरत पड़ने पर सही के लिए आवाज भी उठाएंगे।
इस सीजन में गौरव खन्ना के साथ कई और चेहरे भी बिग बॉस हाउस में एंट्री कर चुके हैं। इनमें बसीर अली, अशनूर कौर, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, जीशान कादरी, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी जैसे नाम शामिल हैं।