आरती सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Aarti Singh Dance Video: टीवी और रियलिटी शो की मशहूर अभिनेत्री आरती सिंह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति दीपक चौहान के साथ वेकेशन का खूब आनंद ले रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरती बॉलीवुड के ट्रेंडिंग गाने ‘बिजुरिया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।
आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा “हॉलीवुड में बॉलीवुड ‘बिजुरिया’”। वीडियो में वह मूविंग सेल्फी स्टैंड पर कैमरे के सामने इस गाने पर शानदार अंदाज में थिरकती दिख रही हैं। उनके इस अंदाज को देखकर फैंस ने जमकर तारीफ की है और कमेंट सेक्शन में उनके लिए प्यार भरे संदेश भेजे जा रहे हैं।
‘बिजुरिया’ गाना खास फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का है। यह गाना सोनू निगम और असेस कौर ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है। म्यूजिक तनिष्क बागची और रवि पवार ने मिलकर तैयार किया है। गाने के बोल भी सोनू निगम और तनिष्क बागची ने ही लिखे हैं। गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, खासकर सेलेब्रिटीज और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर की रील्स की वजह से। जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, विशाल सहानियां, मनीष पॉल, अंगद नेगी जैसे सितारों ने भी इस गाने पर वीडियो बनाकर फैंस के साथ मजेदार पल शेयर किए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ‘बिजुरिया’ गाना पहली बार 1999 में सोनू निगम के एल्बम ‘मौसम’ में रिलीज हुआ था। तब से यह गाना हिट ट्रैक बन चुका है। अब नए वर्जन में इसे फिल्म के ट्रेलर से पहले लॉन्च किया गया है, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें- फैंस के लिए खुशखबरी, कैटरीना-विक्की कौशल के घर जल्द गूंजेगी किलकारी! इस महीने करेंगे बच्चे का वेलकम
आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी 25 अप्रैल 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली सालगिरह उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी कर सेलिब्रेट की थी। दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती रहती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)