
आरती सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस और गोविंदा की भांजी आरती सिंह को आज हर कोई जानता है। उन्होंने अपने अभियन से टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन एक्ट्रेस कई बार अपने पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है।
दरअसल, आरती सिंह ने दीपक चौहान संग शादी रचाई है। लेकिन फैंस दोनों की जोड़ी कुछ खास पसंद नहीं करते हैं। इसलिए जब भी कपल एक साथ स्पॉट किए जाते हैं, तो यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगते हैं। हालांकि, इन सबके बीच एक्ट्रेस आज यानि 5 अप्रैल को 40 साल की हो चुकी हैं और एक्ट्रेस आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।
ऐसे में इस मौके पर एक्ट्रेस अपने पति दीपक चौहान के साथ मां कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए पहुंची। जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर की है। आरती सिंह ने मां कामाख्या देवी के मंदिर से कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति दीपक चौहान संग नजर आ रही हैं और इस दौरान दोनों ने ट्रेडिशनल लुक कैरी किया हुआ है। जहां एक तरफ, आरती सिंह ने मंदिर के लिए सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनी है और उसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वेलरी वियर की है। साथ ही मां में सिंदूर और हाथों में चूड़ियों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक पूरा किया है। दूसरी तरफ, उनके पति दीपक कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरती ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे मेरा 40वां जन्मदिन मुबारक हो… भगवान हमेशा दयालु रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘इस साल माता ने जोड़े में बुला लिया। मुझे खुद पर गर्व है और मैं वादा करती हूं कि अगले 40 सालों तक मैं बेहतर बनने की कोशिश करूंगी और आभारी रहूंगी…जय माता दी।’
लेकिन आपने देखा होगा कि आरती सिंह इन तस्वीरों में से एक में पूजा करते हुए काफी भावुक भी नजर आई। उनकी फोटोज काफी वायरल भी हो रही हैं। आपको बता दें, कि आरती ने बिजनेस दीपक चौहान से साल 2024 में शादी की है और दोनों की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई थी।






