जाह्नवी कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Janhvi Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड की उभरती स्टार जाह्नवी कपूर का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है। लगातार हिट फिल्मों और शानदार परफॉर्मेंस के जरिए एक्ट्रेस ने खुद को साबित किया है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘परम सुंदरी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, वहीं अब उनकी अगली फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की भी चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
ऐसे में इस फिल्म का पहला गाना ‘बिजुरिया’ रिलीज हो चुका है और इसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। जाह्नवी ने हाल ही में इस गाने पर एक मजेदार वीडियो बनाया है, जिसमें उनके पुराने को-स्टार्स ईशान खट्टर और विशाल जेठवा भी शामिल हैं। वीडियो में तीनों ‘बिजुरिया’ गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जान्हवी की एनर्जी और दोनों को-स्टार्स के साथ की उनकी केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो को तेजी से वायरल कर दिया है।
वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े नामों ने रिएक्ट किया। वरुण धवन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि “शानदार।” इसके अलावा कई और सेलेब्रिटीज ने वीडियो को लाइक और कमेंट करके तारीफ की।
‘बिजुरिया‘ गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची और रवि पवार ने तैयार किया है, जबकि आवाज सोनू निगम और असेस कौर ने दी है। गाने के बोल भी सोनू निगम और तनिष्क बागची ने लिखे हैं। मूल रूप से यह गाना साल 1999 में रिलीज हुआ था और सोनू निगम के एलबम ‘मौसम’ का हिस्सा था। उस समय यह गाना बेहद पॉपुलर था और नब्बे के दशक का मस्तीभरा अंदाज दर्शकों को आज भी पसंद आता है।
ये भी पढ़ें- Neha Kakkar ने डिनो मोरिया संग ‘तू प्यासा है…’ गाने पर किया डांस, VIDEO में दिखी दमदार केमिस्ट्री
फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‘ को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी नजर आएंगे। हालांकि, इस फिल्म के गाने और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और अब फैंस को फिल्म का इंतजार बेसब्री से है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)