ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम
Aamir Khan And Suniel Shetty Reaction On PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया और बताया कि पहलगाम हमला आतंकवाद का सबसे बर्बर चेहरा था, हमारी सेना ने विरोधियों को युद्ध के मैदान में धूल चटा दी। ऑपरेशन सिंदूर एक ऑपरेशन का नाम नहीं था बल्कि पाकिस्तान ने भारत की महिलाओं के सिंदूर को मिटाने का जो दुस्साहस किया है उसके लिए भारतीय सैनिकों ने उन्हें सबक सिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन पर बॉलिवुड एक्टर आमिर खान और सुनील शेट्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है। आमिर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है और ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम किया है। तो वहीं इस मामले पर सुनील शेट्टी ने देश की जनता से एकजुट रहने की अपील की है। आइए जानते हैं इस विषय पर आमिर खान और सुनील शेट्टी ने क्या कुछ कहा है।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट साझा की गई है, जिसमें लिखा है, ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम, हमारे सशस्त्र बलों की हिम्मत, बहादुरी और हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उनकी अटूट कमिटमेंट के प्रति हार्दिक आभार। माननीय प्रधानमंत्री जी को उनकी लीडरशिप और दृढ़ संकल्प के लिए थैंक यू। जय हिंद। आमिर खान ने इससे पहले पहलगाम हमले पर भी बात की थी, एबीपी न्यूज के समिट में उन्होंने इस विषय पर अपनी राय रखी थी, उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
#WATCH | Wardha, Maharashtra | On PM Modi’s address to the nation on #OperationSindoor, actor Suniel Shetty says, “…We should always show the same unity that we have shown…Our spirits are high… When we are not united, we become weak… We have to remain united…” pic.twitter.com/F43EOQ9tuv
— ANI (@ANI) May 12, 2025
ये भी पढ़ें- अपने कपड़े उतार दो, मुझे देखना है…, डायरेक्टर की घिनौनी हरकत का एक्ट्रेस ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा, हमें एकजुट होकर रहना होगा। हमने जो एकजुटता दिखाई है, उससे हमारे हौसले बुलंद हैं। हम एकजुट नहीं होते तो कमजोर हो जाते। हमें एकजुट रहना होगा। एक्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही, उन्होंने सेना के जवानों का भी शुक्रिया अदा किया है। सुनील शेट्टी ने अपने बयान में जोर देकर यह कहा कि सिर्फ ऐसे मौके पर ही नहीं, बल्कि हमको हर मौके पर एकजुटता के साथ काम करना चाहिए। जिससे पूरी दुनिया में एक संदेश जाएगा और हमारी एकता मिसाल बन जाएगी।