केनरा बैंक सिक्योरिटी ट्रेनी भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
Canara Bank Securities Trainee Recruitment 2025: बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर आया है। जहां केनरा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने ट्रेन (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आप बिना किसी लिखित परीक्षा के नौकरी पा सकते हैं।
केनरा बैंक सिक्योरिटीज में ट्रेनी भर्ती पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अगर आप आदवेन करना चाहते हैं तो इसके लिए अंतिम तिथि 6 अक्तूबर 2025 है। शाम 6 बजे तक आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
केनरा बैंक सिक्योरिटीज में ट्रेनी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है। साथ ही स्नातक में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष रखी गई है जिसकी गणना 31 अगस्त 2025 तक होगी।
जिन उम्मीदवारों के पास कैपिटल मार्केट या फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुभव है उन्हें 10 साल की उम्र तक छूट दी जाएगी। लेकिन इसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना जरूरी है।
केनरा बैंक में चयनित उम्मीदवार को महीने का 22 हजार रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर दो हजार रुपए तक का इंसेंटिव भी मिलेगा। इसके जरिए उम्मीदवार ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
यह भी पढ़ें:- UP पुलिस SI के 4543 पदों पर भर्ती का अवसर, इस तारीख से पहले करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास जन्म प्रमाण पत्र/ एसएससी/एसएसएलसी प्रमाणपत्र, अपडेट बायोडाटा, एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं, पीयूसी/12वीं, स्नातक और अन्य योग्यताओं की जरूरत होगी। साथ ही अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य डॉक्यूमेंट्स साथ रखें।
स्क्रीनिंग के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू से जुड़ी जानकारी उम्मीदवारों को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता की जांच की जाएगी। बैंक में सेल्स मार्केटिंग की नौकरी का यह सुनहरा अवसर गवाएं बिना आवेदन पत्र भरकर अंतिम तारीख से पहले जमा करें।