'रास रंग ठाणे 2025' (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Thane News: राज्य की सांस्कृतिक उपराजधानी ठाणे में गणेशोत्सव के बाद नवरात्रोत्सव के महोत्सव की भव्य तैयारी शुरू हो गई है। क्रेडाई एमसीएचआई एवं धर्मवीर आनंद दिघे प्रतिष्ठान द्वारा इस बार ‘ठाणे रास रंग 2025’ का आयोजन रेमंड ग्राउंड पर 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक किया जाएगा।
शनिवार को इस महोत्सव स्थल का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के, क्रेडाई एमसीएचआई ठाणे के अध्यक्ष सचिन मिरानी, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मेहता, सचिव फ़ैयाज़ वीरानी,पूर्व नगरसेवक विकास रेपाले,नम्रता भोसले सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
क्रेडाई एमसीएचआई ठाणे के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मेहता ने बताया कि पिछले 27 वर्षों से इस नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार ‘रास रंग ठाणे 2025′ श्रद्धा,भक्ति एवं आनंद की नई ऊंचाई पर होगा। हर दिन जाने माने हिंदी,मराठी, गुजराती कलाकारों की उपस्थिति में 12 हजार से ज्यादा उत्सव प्रेमी महोत्सव में सहभागी होंगे। एमसीएचआई अध्यक्ष सचिन मिरानी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक नगरी ठाणे में रास रंग महोत्सव में संगीत, नृत्य और भक्ति का संगम होगा।
ये भी पढ़े: मीरा रोड में अवैध दवाइयों का जखीरा बरामद, 3.21 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवाइयां मिलने से हड़कंप
रास रंग महोत्सव में रोजाना गीत संगीत, गरबा प्रोग्राम के अलावा 24 सितंबर को विशेष बच्चों के लिए डांडिया, 27 सितंबर को टीएमसी स्कूल के बच्चों का गरबा कार्यक्रम एवं 30 सितंबर को भव्य आरती स्पर्धा का आयोजन भी किया गया है। ठाणे का सांस्कृतिक वैभव बढ़ाने वाले इस उत्सव की तैयार जोरशोर से शुरू हो गई है।