एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाया गंभीर आरोप
Navina Bole On Sajid Khan: बॉलीवुड में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है, इस पर रोजाना नए-नए खुलासे होते रहते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नवीना बोले ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान से उनकी मुलाकात का एक किस्सा शेयर किया है। इंटरव्यू के दौरान नवीना बोले ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है। नवीना बोले ने बताया कि साजिद खान ने उनसे मुलाकात के वक्त उनको कपड़ा उतारने को कहा था। साजिद खान पर इस तरह का आरोप पहली बार नहीं लगा है। वह मीटू के आरोप में भी बुरी तरह से फंसे थे, उन पर कई एक्ट्रेसेस ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। साजिद खान एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।
नवीना बोले ने साजिद खान को लेकर सुभोजित घोष के यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में और बताया है कि एक बार फिल्म डायरेक्टर साजिद खान ने उनसे घिनौनी डिमांड की थी। नवीना बोले ने बताया वह बहुत ही भयानक आदमी है, जिससे मैं अपनी जिंदगी में कभी मिलना नहीं चाहूंगी। उसका नाम है साजिद खान, जब महिलाओं का अनादर करने की बात आती है तो वह वाकई हद पार कर चुका है। जब उसने मुझे फोन किया तो मैं एक्साइटेड थी और मैं उनसे मिलने पहुंची तब उन्होंने कहा तुम अपने कपड़े उतार कर लॉन्जरी में क्यों नहीं बैठ जाती? मुझे देखना है तुम अपनी बॉडी में कितना कंफर्टेबल महसूस करती हो?
ये भी पढ़ें- नेटवर्किंग से व्यापार खड़ा करने का सपना दिखाती है विक्रम कोचर स्टारर ‘द नेटवर्कर’
इंटरव्यू के दौरान नवीना बोले ने बताया कि शुक्र है उस वक्त नीचे कोई मेरा इंतजार कर रहा था। मैं उस वक्त साजिद खान को क्या जवाब दूं? इसके बारे में मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। बस उसकी बकवास भाषा कान में गूंज रही थी। उन्होंने मुझसे कहा तुम आराम से बैठ सकती हो। अपनी मर्जी से रहो। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कहूं। उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम स्टेज पर बिकनी पहनती हो तो क्या समस्या होती है? तब नवीना ने कहा कि तुम यही देखना चाहते हो तो मुझे घर जाकर बिकनी पहनी होगी, मैं अभी कपड़े नहीं उतार सकती। इतना कहकर एक्ट्रेस किसी तरह वहां से बच निकलने में कामयाब रही, कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि नवीना बोले ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है।