
दिल्ली के जाफराबाद में दो सगे भाइयों की हत्या, फोटो- सोशल मीडिया
Firing in Delhi’s Jafrabad: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाफराबाद में सनसनीखेज डबल मर्डर हुआ है। बाइक सवार बदमाशों ने आपसी रंजिश में दो सगे भाइयों (नदीम और फजील) को करीब 40 गोलियां मारीं। परिजनों ने हत्या का शक बुआ के बेटों पर जताया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ऋषि कर्दम मार्ग, चौहान बांगर इलाके में मंगलवार की देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को गोलियों से भून डाला। रात करीब 1:40 बजे गोलीबारी की घटना की सूचना पुलिस को मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने दोनों भाइयों पर करीब 40 राउंड गोलियां बरसाईं। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है और तनाव को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र को छावनी बना दिया है।
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय नदीम और 30 वर्षीय फजील के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर फजील मृत मिले, जबकि उनके भाई नदीम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे आपसी रंजिश वजह है। मृतकों के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने बुआ के बेटों पर ही हत्या करने का शक जताया है।
यह भी पढ़ें: आतंकियों से मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद, उधमपुर में सेना का ऑपरेशन जारी
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। जाफराबाद पुलिस ने डबल मर्डर केस में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
Delhi | Today at about 1:40 AM, a firing incident was reported at PS Jafrabad. On reaching the spot, one individual was found dead, who was identified as Fazeel (31 years), S/o Abdul, R/o Gali No. 30/8, Jafrabad. His brother, Nadeem (33 years), who had been taken to JPC Hospital… — ANI (@ANI) December 16, 2025
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस टीम वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही, आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।






