
लियोनेल मेसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Why Lionel Messi Could Not Meet PM Modi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने GOAT इंडिया टूर के तीसरे दिन दिल्ली पहुंचे थे। राजधानी में उनके लिए अरुण जेटली स्टेडियम और लीला पैलेस होटल में खास कार्यक्रम तय किए गए थे। मेसी इससे पहले कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में कई नामी हस्तियों से मुलाकात कर चुके थे और दिल्ली में भी उनके स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हालांकि, इस दौरे का सबसे खास पल माने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी प्रस्तावित मुलाकात अब नहीं हो पाएगी।
लियोनेल मेसी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम दिल्ली में शाम के समय तय था। लेकिन पीएम मोदी अपने आधिकारिक विदेश दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसके चलते यह मुलाकात संभव नहीं हो सकी। प्रधानमंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी यात्रा की जानकारी साझा की और बताया कि वह अगले तीन दिनों में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान का दौरा करेंगे। ये तीनों देश भारत के अहम साझेदार हैं और इनके साथ लंबे समय से मजबूत द्विपक्षीय संबंध रहे हैं।
Over the next three days, will be going to Jordan, Ethiopia and Oman. These are three valued partners with whom India has age-old civilisational ties and strong bilateral relations.https://t.co/QSkwR9m6IZ — Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में बताया कि उनका पहला पड़ाव जॉर्डन होगा, जहां वह किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। यह दौरा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। पीएम मोदी वहां किंग अब्दुल्ला द्वितीय और प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात भी उनके कार्यक्रम का हिस्सा है।
दिल्ली पहुंचने पर लियोनेल मेसी का शानदार स्वागत किया गया। फिरोजशाह कोटला मैदान में वह पिंक टी-शर्ट में नजर आए और उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उमड़े। फैंस मेसी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे और राजधानी में उनका क्रेज साफ तौर पर नजर आया।
ये भी पढ़ें: मेसी दिल्ली के बाद जाएंगे वनतारा, अंबानी से होगी खास मुलाकात, क्या है कारण?
अगर लियोनेल मेसी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में मुलाकात होती, तो यह खेल और राजनीति के संगम का एक ऐतिहासिक क्षण बन सकता था। हालांकि, देश के प्रधानमंत्री के लिए अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना प्राथमिकता है। इसी वजह से मेसी से मुलाकात का यह बहुप्रतीक्षित प्लान अधूरा रह गया, लेकिन मेसी का भारत दौरा फैंस के लिए यादगार बनकर जरूर रहेगा।






