
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Metro Fight Viral Video : दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान सीट को लेकर बहस और नोकझोंक कोई नई बात नहीं है, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज बन गया है। वीडियो में टोपी लगाए एक अंकल और एक स्टाइलिश युवक के बीच ऐसी तकरार देखने को मिलती है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
बताया जा रहा है कि मेट्रो में सफर के दौरान युवक ने अंकल से कुछ ऐसा कह दिया, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद अंकल का पारा चढ़ गया और बहस शुरू हो गई, जिसे किसी यात्री ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो में अंकल युवक को डांटते हुए कहते नजर आते हैं, “तुझे अकल नहीं है क्या? थप्पड़ पड़ेगा समझ नहीं आ रहा?” इसके बावजूद युवक चुप नहीं रहता और पलटकर तंज कसता है, “ये क्या आलिया भट्ट लग रहे हैं, जो मैं इन्हें घूरूंगा?” यह सुनते ही अंकल और ज्यादा भड़क जाते हैं। सीट पर बैठने के बाद भी दोनों के बीच बहस जारी रहती है।
इस दौरान एक अन्य यात्री बीच-बचाव करने की कोशिश करता है, लेकिन युवक का अगला जवाब अंकल को और गुस्सा दिला देता है। अंकल कहते हैं, “मारूंगा अभी बहुत जोर की, अपने मां-बाप से भी ऐसे ही बात करता है?” बात यहीं नहीं रुकती और अंत में अंकल सीट से उठकर युवक की ओर बढ़ जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : शादी में हंगामा! दुल्हन की सहेलियों पर दूल्हे के दोस्तों ने किया स्नो स्प्रे, लोगों ने बदतमीजी बताया
करीब 90 सेकंड की यह क्लिप इंस्टाग्राम पर @dada_thakur_hai_hum नाम के अकाउंट से शेयर की गई है, जिसे अब तक करीब 22 लाख व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, इसी अकाउंट पर मौजूद अन्य वीडियो देखकर कई यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
किसी ने लिखा, “स्क्रिप्ट तो आग है”, तो किसी ने कहा, “अंकल ने वायरल होने का पूरा इंतजाम कर रखा है।” कुल मिलाकर, यह वीडियो दिल्ली मेट्रो की रोजमर्रा की कहानियों में एक नया वायरल तड़का बन चुका है।






