BJP Targets Congress on Maha Rally: कांग्रेस पार्टी ने अपनी महारैली को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का मिशन बताया है। यह कहते हुए कि वे इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि वर्तमान सरकार “चोरी की सरकार” है, जिसने महाराष्ट्र, हरियाणा और अन्य जगहों पर “वोट की चोरी” की है। कांग्रेस का तर्क है कि वोट की हेराफेरी (मैनपुलेशन) देश के आम व्यक्ति के सबसे बड़े अधिकार, यानी वोट के अधिकार, को खतरा पहुंचा रही है। हालांकि, बीजेपी ने इस रैली को केवल “घुसपैठियों को बचाने” की कवायद बताया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस “महा चोर, महा भ्रष्ट” और “महा तुष्टीकरण की राजनीति” करने वाली घटिया पार्टी है। बीजेपी नेताओं ने याद दिलाया कि जब संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने वोट चोरी के आरोपों पर जवाब देने की चुनौती दी, तो कांग्रेस सदन छोड़कर भाग गई थी। बीजेपी ने इस व्यवहार को “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब सब जगह से मायूसी मिली है, इसलिए वह जनता की अदालत में जा रही है। संबित पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रधानमंत्री का सम्मान करना नहीं जानती।
BJP Targets Congress on Maha Rally: कांग्रेस पार्टी ने अपनी महारैली को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का मिशन बताया है। यह कहते हुए कि वे इसलिए एकत्रित हुए हैं क्योंकि वर्तमान सरकार “चोरी की सरकार” है, जिसने महाराष्ट्र, हरियाणा और अन्य जगहों पर “वोट की चोरी” की है। कांग्रेस का तर्क है कि वोट की हेराफेरी (मैनपुलेशन) देश के आम व्यक्ति के सबसे बड़े अधिकार, यानी वोट के अधिकार, को खतरा पहुंचा रही है। हालांकि, बीजेपी ने इस रैली को केवल “घुसपैठियों को बचाने” की कवायद बताया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस “महा चोर, महा भ्रष्ट” और “महा तुष्टीकरण की राजनीति” करने वाली घटिया पार्टी है। बीजेपी नेताओं ने याद दिलाया कि जब संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने वोट चोरी के आरोपों पर जवाब देने की चुनौती दी, तो कांग्रेस सदन छोड़कर भाग गई थी। बीजेपी ने इस व्यवहार को “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब सब जगह से मायूसी मिली है, इसलिए वह जनता की अदालत में जा रही है। संबित पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रधानमंत्री का सम्मान करना नहीं जानती।






