एसबीआई (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अगर आप निवेश करने के लिए कोई बेहतर ऑप्शन ढूढ़ रहे हैं और इसको लेकर शेयर बाजार या किसी और जगह रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं। देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देते हैं, इसके लिए कई बैंकों ने एफडी के लिए स्पेशल स्कीम्स भी लॉन्च की हैं।
देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बैंक कस्टमर्स के लिए एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट योजना अमृत कलश को लॉन्च किया है। इस एफडी स्कीम में कस्टमर्स को हाई इंटरेस्ट रेट भी मिलता है। इस योजना से जुड़ी जानकारी हम आपके साथ साझा करते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें :- यूजर ने X पर वित्त मंत्री से की मिडिल क्लास को राहत देने की बात, निर्मला सीतारमण ने दिया ये जवाब
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत कलश फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में आप 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन यानी 60 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों को 7.60 प्रतिशत और आम नागरिकों को 7.10 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। इस एफडी स्कीम में आप करीब 400 दिनों तक निवेश कर सकते हैं। ये एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम हैं।
इस एफडी योजना में आप तकरीबन 2 करोड़ रुपये तक का एफडी निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें इस योजना के अंतर्गत कस्टमर ब्याज दर का टेन्योर खुद ही चुन सकता है यानी मंथली, बाय-मंथली और हाफ ईयरली में से कब ब्याज का भुगतान हो ये ग्राहक चुन सकते हैं। इस एफडी स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको लोन की सुविधा भी मिल सकती है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस योजना में आप ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जाना होगा। वहीं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप नेटबैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं।
इतना ही नहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक वीकेयर नाम भी स्पेशन टर्म डिपॉजिट योजना भी निकाली है। इस योजना में 5 साल से ज्यादा समयावधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस पॉइंट्स पर एक्सट्रा इंटरेस्ट मिलता है।