वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक ऐसा मंच है, जहां आप कम शब्दों में और साफ तरीके से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। एक्स पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर एक ऐसी ही घटना की तेजी से चर्चा हो रही है। देश का हर वर्ग बढ़ती महंगाई से परेशान हैं और इससे राहत चाहता है। इसके लिए कई क्लास के लोगों ने वित्त मंत्री से बजट आने के पहले ही अपील करना भी शपरू कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बढ़ती महंगाई को लेकर मिडिल क्लास कैटेगरी को राहत देने की अपील की है और साथ ही चिंता भी जतायी है। इस पोस्ट पर निर्मला सीतारमण ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करके अपना जवाब दिया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तुषार नाम के एक युवक ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि हम देश को लेकर मोदी सरकार के द्वारा की जाने वाली कोशिशों और योगदान की सराहना करते हैं। मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि सरकार मध्यम वर्ग को राहत देने का प्रयास करें। हालांकि यह सरकार के लिए भा काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है लेकिन फिर भी दिल से अनुरोध है कि इस पर विचार किया जाएं।
Thank you for your kind words and your understanding. I recognise and appreciate your concern.
PM @narendramodi ‘s government is a responsive government. Listens and attends to people’s voices. Thanks once again for your understanding. Your input is valuable. https://t.co/0C2wzaQtYx— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) November 17, 2024
तुषार नाम के इस यूजर की पोस्ट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रिएक्ट किया है। उन्होंने इस पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा है कि मैं आपके इस विचार के लिए धन्यवाद करती हूं। मैं बढ़ती महंगाई को लेकर आपकी चिंता को भी समझती हूं और आपके पोस्ट की सराहना करती हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार काफी जिम्मेदार सरकार है। हम लोगों की बातें सुनते हैं और उन पर ध्यानपूर्वक विचार करते हैं। मैं आपके इस पोस्ट के लिए धन्यवाद देती हूं। आपका ये इनपुट काफी जरूरी है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें :- एक हफ्ते में घटे सोने के दाम, जानें क्या है आज का रेट
वित्त मंत्री के द्वारा दिया जवाब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। उनकी इस, पोस्ट पर अभी तक 1.4 हजार यूजर्स ने लाइक किया है। इतना ही नहीं इस पोस्ट पर 300 से ज्यादा यूजर ने कमेंट भी किए हैं। वित्त मंत्र निर्मला सीतारमण के इस पोस्ट के बाद और भी लोगों ने सरकार से महंगाई को लेकर राहत मांगी है।