
मृतक युवक और उसके घर के पास लगी भीड़।
Barabanki Man Died Heart Attack: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बात करते-करते युवक की मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ खड़े होकर बात कर रहा था, तभी अचानक सीने में दर्द उठा और वह खड़े-खड़े मुंह के बल जमीन पर गिर पड़ा।
दोस्तों ने उसे उठाया और जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पूरा मामला शुक्रवार का नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन पूर्वी के इस्लामा मस्जिद के पास का है। वीडियो शनिवार को सामने आया है।
पीरबटावन पूर्वी निवासी जैनुलाब्दीन (28) पुत्र मोहम्मद सईद शुक्रवार को आलापुर स्थित आरा मशीन पर लकड़ी लेने गया था। वहां वो अपने 2 दोस्तों के साथ खड़े होकर बात करने लगा। करीब 1 मिनट तक सब सामान्य था। इसके बाद जैनुलाब्दीन दो से चार कदम इधर-उधर टहला। फिर उसने अपने बालों पर 2 बार हाथ फेरे, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द उठा और बात करते-करते जमीन पर गिर पड़ा।
दोनों दोस्त कुछ समझ ही नहीं पाए। जब उसे उठाया तो वह अचेत हालत में था। घटना के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े और युवक को तत्काल कार से जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने जांच बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि अस्पताल आने से पहले युवक की मौत हो चुकी थी।
जैनुलाब्दीन की मौत के बाद पत्नी अस्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में 6 महीने का बेटा जोहान और 3 साल की बेटी जायरा है। जैनुलाब्दीन अपने भाई कमरुद्दीन और दो बहनों में सबसे छोटा था।
हार्ट अटैक से युवक की मौत का CCTV वीडियो आया सामने बाराबंकी में बात करते करते युवक की हो गई मौत | नगर कोतवाली के आलापुर आरा मशीन से लकड़ी लेने आया था 28 साल का युवक जैनुलाबदीन pic.twitter.com/COuJDwobM3 — Satish Kashyap (@SatishK05133657) December 13, 2025
डॉक्टर आनंद जायसवाल ने बताया कि मौत का लक्षण हार्ट अटैक का लग रहा है। वैसे, वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा। अभी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्वैलरी शॉप पर शॉप में उपस्थित व्यक्तियों के द्वारा हार्ट अटैक आए ग्राहक को समय पर CPR देकर नई ज़िंदगी दी गई।
हम में से हर एक को CPR जैसे life-saving तरीके सीखने और सिखाने चाहिए, क्योंकि हार्ट अटैक में शुरुआती 10–20 मिनट बेहद अहम होते हैं।
आजकल ऐसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं
यह… pic.twitter.com/CxmdzQ8GLN — Abhinay Maths (@abhinaymaths) December 14, 2025
यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से पहले अलर्ट करते है ये संकेत, समय रहते कर लें बचाव के उपाय
राजस्थान के कोटा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। हालांकि, वहां तत्काल सीपीआर दिए जाने की वजह से शख्स को बचा लिया गया। कोर्ट में एक दुकान पर ग्राहक पहुंचा, जहां सामान देखने के दौरान ही उसे दिल का दौड़ा पड़ा। सही समय पर दुकानदार को उस पर नजर पड़ी और उन्होंने सीपीआर दिया। इससे उस शख्स की जान बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।






