नीदरलैंड में इजरायली फुटबॉल प्रशंसकों के साथ हिंसा फोटो क्रेडिट: EPA
एम्सटर्डम: नीदरलैंड में इजरायली फुटबॉल प्रशंसकों के साथ हिंसा हुई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए और 62 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायली प्रशंसकों के साथ हुई हिंसा को देखते हुए इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार तत्काल राजनयिक यात्रा, के लिए नीदरलैंड जा रहे है।
एम्सटर्डम पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि फुटबॉल मैच के बाद यहूदी विरोधी दंगाइयों ने इजरायली समर्थकों पर हमला किया। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उसने हिंसा की अलग-अलग घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने बृहस्पतिवार रात हुई हिंसा में घायल हुए लोगों और हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
ये भी पढ़ें:-सिंगापुर दौरे पर हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के दौरान इन मुद्दों पर बनी सहमति
इससे पहले एम्सटर्डम की महानगरपालिका, पुलिस और अभियोजन कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एजेक्स और मैकाबी तेल अवीव टीमों के बीच खेला गया। यूरोपा लीग का मैच बहुत ही व्यवधानपूर्ण रहा। जिसमें मैकाबी के समर्थकों को निशाना बनाकर हिंसा की कई घटनाएं हुईं।
इजराइली फुटबॉल प्रशंसकों पर कई हमले हुए
इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार तत्काल राजनयिक यात्रा के लिए नीदरलैंड जा रहे है। आधिकारियों का कहना है कि नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में इजराइली फुटबॉल प्रशंसकों पर कई हमले हुए हैं, जिसमें पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा है।
क्या है मामला
कल रात इजरायली क्लब मकाबी तेल अवीव यूरोपीयन लीग मैच के लिए नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में था। जहां पर मैच के दैरान उनके प्रशंसकों पर कई हमले हुए। डच पुलिस के मुताबिक, एम्स्टर्डम में रात भर हुए हमलों के बाद पांच लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है और 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें:-म्यांमार झेलेगा भयंकर अकाल की मार, रखाइन राज्य में मंडरा रहा खतरा
इजरायल ने क्या कहा
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इन हमलों को यूरोप और दुनिया के लिए खतरे की घंटी कहा है । उन्होंने यह भी कहा है। स्वतंत्रता प्रेमी और लोकतांत्रिक देश नफरत को सड़कों पर खुलेआम घूमने की इजाजत नहीं दे सकता है। जैसा कि इतिहास ने हमें दिखाया है। जो उत्पीड़न और हिंसा यहूदियों के खिलाफ शुरू होती है वह यहूदियों के साथ कभी खत्म नहीं होती।