
मतदान केंद्र (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Sensitive Polling Booths: नागपुर महानगरपालिका के होने जा रहे आम चुनाव के लिए प्रशासन ने जहां पूरी प्रक्रिया को लेकर पुख्ता इंतजाम किए है वहीं सिटी के कुछ संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां की निगरानी को लेकर विशेष चौकसी बरतने का मानस जताया है। जानकारी के अनुसार चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शहर के विभिन्न जोन में मतदान केंद्रों का वर्गीकरण किया गया है, जिसमें सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से 447 केंद्रों को संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।
जानकारी के अनुसार नागपुर मनपा प्रशासन की ओर से जिस तरह मतदान केंद्रों को विभिन्न स्तर पर संवेदनशील घोषित किया गया उसी तरह से कानून-व्यवस्था और आर्थिक गतिविधियों के लिहाज से 150 केंद्रों को विशेष निगरानी में रखा गया है। इनमें सबसे ज्यादा 95 केंद्र लकड़गंज जोन में हैं।
बताया जाता है कि प्रशासन द्वारा मतदान के लिए आवश्यक मशीनों का आकलन भी किया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चुनाव के लिए 3970 बैलेट यूनिट (BU) और 453 कंट्रोल यूनिट (CU) की व्यवस्था से संबंधित आंकड़े सामने आए हैं, जिस पर ‘FLC’ (फर्स्ट लेवल चेक) की प्रक्रिया जुड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:- सिद्धिविनायक मंदिर: 6 जनवरी को अंगारकी चतुर्थी पर विशेष व्यवस्था, जानें दर्शन का पूरा शेड्यूल
बताया जाता है कि लक्ष्मीनगर, धरमपेठ और हनुमाननगर जैसे जोन में संवेदनशीलता कम पाई गई है। फिर भी प्रशासन ने सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। नेहरूनगर जोन में भी 53 संवेदनशील और 26 परदानशीन केंद्र चिह्नित किए गए हैं, जो चुनावी सरगर्मी के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारु बनाने के लिए प्रशासन इन संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों को लगाने पर विचार कर रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जानकारों की मानें तो आम तौर पर सिटी में अब तक चुनाव के मद्देनजर कोई बड़ी घटना का उदाहरण नहीं है। इसके बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने कुछ इंतजाम पहले से किए हैं।






