
इजरायली राजदूत यानिव रेवाच (सोर्स-सोशल मीडिया)
Israel Praise RSS Values 2026: भारत और इजरायल के बीच कूटनीतिक रिश्ते अब एक नए और मजबूत दौर में प्रवेश कर चुके हैं। मध्य-पश्चिम भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत यानिव रेवाच ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा के लिए आतंकी संगठनों का समूल नाश अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय समाज में जमीनी स्तर पर काम करने वाले संगठनों और युवाओं की भूमिका को देश के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है।
यानिव रेवाच ने जोर देकर कहा कि हमास जैसे संगठनों को आम लोगों के जीवन के साथ खेलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विसैन्यीकरण के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए आतंकवाद को पूरी दुनिया के लिए एक साझा खतरा बताया। उनके अनुसार भारत और इजरायल दोनों ही लंबे समय से इस दंश को झेल रहे हैं और अब इसके खात्मे का समय आ गया है।
नागपुर स्थित RSS मुख्यालय के अपने दौरे को याद करते हुए रेवाच ने संगठन द्वारा युवाओं में मूल्यों और सामुदायिक सेवा के संचार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह इजरायल के निर्माण के समय यहूदी आंदोलनों ने लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ा था, ठीक वैसा ही प्रयास यहां भी दिखता है। युवाओं को नेतृत्व और शिक्षा के जरिए सशक्त बनाना दोनों संस्कृतियों की एक बड़ी समानता है।
हाल के महीनों में इजरायल के वित्त, वाणिज्य और विदेश मंत्रियों के भारत दौरों ने दोनों देशों के व्यापारिक और रणनीतिक रिश्तों को नई ऊंचाई दी है। रेवाच ने कहा कि वे भारत में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं क्योंकि आपसी सहयोग हर दिन बढ़ रहा है। पानी की समस्या और कृषि जैसे क्षेत्रों में इजरायली तकनीक भारत के विकास में बड़ा योगदान दे रही है।
यह भी पढ़ें: Nepal: भद्रपुर एयरपोर्ट पर रनवे से फिसला बुद्धा एयर का विमान, बाल-बाल बचे 55 यात्री
नागपुर में छात्रों के साथ एक हैकाथॉन का उद्घाटन करते हुए राजदूत ने भारतीय मेधा और नवाचार की जमकर तारीफ की। उन्होंने जल संरक्षण और प्रबंधन की समस्याओं को हल करने के लिए युवा पीढ़ी के उत्साह को सराहा और तकनीकी आदान-प्रदान पर बल दिया। इजरायल का मानना है कि भविष्य की चुनौतियों का समाधान केवल तकनीक और युवाओं के साझा प्रयासों से ही संभव हो पाएगा।






