
बीएमसी चुनाव 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
BMC Election 2026: मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के प्रचार के लिए अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। एक तरफ तो जहां उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की जोड़ी इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना चुकी है, वहीं दूसरी ओर विरोधियों के पाले में खड़े अपने पुराने साथी’ दोनों भाइयों की रणनीतियों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी करते नजर आ रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में हुई बगावत के बाद शिवसेना के कई सांसद, विधायकों एवं पूर्व नगरसेवकों ने ठाकरे का साथ छोड़ दिया था। लेकिन बीएमसी चुनाव में उम्मीदवारी नहीं मिलने से ऐन चुनाव से पहले कई कट्टर समर्थक पाला बदल कर ठाकरे के विरोध में खड़े हो गए हैं।
ऐसे तमाम पुराने साथियों के कारण कई वार्डों में ठाकरे बंधुओं के लिए चुनौती बढ़ गई है। ठाकरे गुट और मनसे के बीच हुए गठबंधन के कारण कई वाडों में समीकरण बदल गए हैं। कुछ बागियों ने पाला बदलकर सीधा ‘धनुष-बाण’ (एकनाथ शिंदे गुट) थाम लिया है, जिससे उद्धव ठाकरे की सिरदर्दी बढ़ गई है।
बगावत का झंडा बुलंद करने वालों के 29 पुराने सहयोगियों को उद्धव ने दो रोज पहले ही अपनी पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) से निष्कासित किया है। ऐसे तमाम लोगों में से ज्यादातर अब या तो यूबीटी उम्मीदवारों के खिलाफ महायुति से या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। इनकी वजह से मुंबई की लगभग एक दर्जन सीटों पर महायुति (भाजपा शिंदे गुट) और महाविकास आघाड़ी (विशेषकर ठाकरे गुट) के बीच सीधी और कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें :- Palghar: गलती से दूसरी कार में रखे गए 35 लाख के गहने, वसई पुलिस की सतर्कता से मिले






