बेंजामिन नेतन्याहू (फोटो- सोशल मीडिया)
Israel-Gaza War: फिलिस्तीन को आजाद देश के तौर पर मान्यता की खबर और ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अब्दोलरहीम मौसवी की चेतावनी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि वो अगले साल हमास और ईरानी एक्सिस का खात्मा करके रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक,इजरायल के सैन्य नेतृत्व के साथ रोश हशनाह की छुट्टी से पहले आयोजित एक भोज में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वादा किया कि इजरायल हमास का सफाया कर देगा। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया, लेकिन उन्होंने आने वाले साल को लेकर ये बात कही।
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, नेतन्याहू ने आईडीएफ जनरल स्टाफ फोरम में आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल जमीर और रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज के साथ बैठक की। इसके बाद कहा, “हम एक ऐसे संघर्ष में हैं जिसमें हम अपने दुश्मनों पर विजय प्राप्त कर रहे हैं, और हमें ईरानियन एक्सिस को नष्ट करना होगा और हमारे पास ऐसा करने की शक्ति है। आने वाला साल इजरायल की सुरक्षा की नजारिए से ऐतिहासिक हो सकता है।”
यहां ‘ईरानियन एक्सिस’ का मतलब एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस’ है। यह एक अनौपचारिक गठबंधन है, जो कथित तौर पर ईरान की मदद से खड़ा हुआ है। इस ग्रुप में फिलिस्तीन में हमास, लेबनान में हिज्बुल्लाह, यमन में हूती विद्रोही, इराक और सीरिया के विद्रोही संगठन शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “मैं दोहराना चाहता हूं कि हम अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं सिर्फ गाजा में बंधकों को छुड़ाने, हमास का सफाया करने या गाजा से इज़रायल को होने वाले खतरे को खत्म करने के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य मोर्चों पर भी सुरक्षा, जीत और शांति के नए अवसर तलाशने के लिए।”
यह भी पढ़ें: पुतिन ने अमेरिका को दी राहत, एक साल के लिए बढ़ाई परमाणु समझौते की डेडलाइन, कहा- ट्रंप से भी उम्मीद
अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उन्होंने दो अहम गुणों को जरूरी बताया। उन्होंने कहा, “इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें दो बुनियादी गुणों की जरूरत है मुश्किल समय में एकता और हर परिस्थिति में अडिग संकल्प। इसी भावना के साथ मैं कहना चाहता हूं कि यह वर्ष सुरक्षा, विजय और एकता का वर्ष बने।”
एजेंसी इनपुट के साथ-