ऑर्डर किया था खाना...आ गई मौत (सोर्स- सोशल मीडिया)
Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक आदमी रेस्टोंरेंट में खाना ऑर्डर करता है, लेकिन खाने से पहले मौत आ जाती है। इस घटना का का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश में इंदौर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि शख्स खाना ऑर्डर करता है। लेकिन खाने से पहले ही टेबल पर गिर जाता है।
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम कैलाश पटेल बताया जा रहा है, जो अपने परिवार के साथ इंदौर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गए थे। उन्होंने खाना ऑर्डर किया। खाना आ भी गया लेकिन खाने से पहले उन्हें बेचैनी महसूस हुई और वे अपनी कुर्सी से गिरकर बेहोश हो गए। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
घटना के बाद कैलाश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, कैलाश पटेल की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से हुई। इस दुखद घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे कई लोग अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
इंदौर का एक रेस्टोरेंट – दोपहर 2 बजे…
फ़ोन पर बात हो रही है, खाने का आर्डर दिया गया, थाली तो आई लेकिन खाने से पहले मौत आ गई।
केवल 30 सेकंड में सब ख़त्म..
ज़िंदगी इतनी अनिश्चित है कि पता नहीं किस पल ऊपरवाले का बुलावा आ जाए।🥺 pic.twitter.com/5BrVuSkl3a — 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 (@mktyaggi) September 22, 2025
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @mktyaggi नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है, “केवल 30 सेकंड में सब ख़त्म…ज़िंदगी इतनी अनिश्चित है कि पता नहीं किस पल ऊपरवाले का बुलावा आ जाए।”
यह भी पढ़ें: कोठे ऊपर कोठरी..ज्ञान के मंदिर में बार बालाओं के ठुमके! VIDEO सामने आते ही प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
वीडियो को कुछ ही घंटों में दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा है, “सच में, ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं, हर पल को प्यार और शुक्र के साथ जीना चाहिए।” वहीं कई यूजर ऐसी ही अन्य घटनाओं का भी जिक्र कर रहे हैं।
आपको बता दें कि यह घटना इंदौर में 6 महीने पहले घटी थी। यानी यह घटना पुरानी है। लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस सब के इतर एक सच यह भी है कि ऐसे अचानक आ रहे साइलेंट हार्ट अटैक और सहसा हो रही मौतों ने लोगों दहशत जरूर फैला दी है।