डोनाल्ड ट्रंप, बेंजामिन नेतन्याहू (फोटो- सोशल मीडिया)
Trump Rebuke Netanyahu: इजरायल ने हाल ही में करत की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस लेकर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से नाराज चल रहे हैं। उनकी ये नाराजगी तब देखने को मिली जब उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग कर दिया। यहां तक कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्कों रुबियो से ये तक कह दिया की नेतन्याहू उन्हें बहुत परेशान कर रहे हैं।
दरअसल, इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में एक बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें हमास के नेताओं को निशाना बनाया गया। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई। इजरायल ने दावा किया था कि इसमें हमास के उन नेताओं को निशाना बनाया था जो 7 अक्टूबर, 2023 हमले के मास्टरमांड थे।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले के बाद ट्रंप नेतन्याहू से नाराज हो गए। उन्होंने अपने विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य सहयोगियों से बातचीत में नेतन्याहू को लेकर आपत्तिजनक बातें कही और कहा कि नेतन्याहू उन्हें बहुत परेशान कर रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने ये भी साफ किया कि वह नेतन्याहू से रिश्ते नहीं तोड़ेंगे।
इस मुद्दे पर अमेरिका ने कतर के प्रधानमंत्री से बातचीत की और विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस मामले पर चर्चा के लिए पहले इजरायल और फिर कतर भी गए। ट्रंप ने वादा किया कि इजरायल अब कतर की जमीन पर दोबारा हमला नहीं करेगा।
अमेरिका का कहना है कि उसे इस हमले की जानकारी पहले से नहीं दी गई थी, और जब पता चला, तब तक उसे रोका नहीं जा सकता था। ट्रंप इसी बात से नाराज हैं, हालांकि उन्होंने सार्वजनिक तौर नेतन्याहू को लेकर कुछ नहीं कहा है। अमेरिका कतर को अपना सच्चा दोस्त बताता रहा है।
यह भी पढ़ें: TikTok पर चीन-अमेरिका में फोन वार्ता शुरू, तीन महीने में पहली बार जिनपिंग ने उठाया ट्रंप का फोन
इसी बीच नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें ट्रंप ने अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान व्हाइट हाउस में मिलने का न्योता दिया है। उन्होंने बताया कि कतर में हमले के बाद उनकी डोनाल्ड ट्रंप से कई बार फोन पर बात हुई और बातचीत अच्छी रही। ट्रंप ने यह भी कहा कि वह इजरायल पर हमास से समझौता करने के लिए कोई दबाव नहीं बनाएंगे।