इजराइल ने हमास के टॉप कमांडर अल-ईसा को मार गिराया (फोटो- सोशल मीडिया)
तेल अवीव: इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने हमास के टॉप कमांडर और सात अक्टूबर 2023 में हुए हमले के मास्टरमाइंड हखाम मुहम्मद इसा अल-इसा को मार गिराया है। अल-इसा हमास के मिलिट्री विंग के संस्थापकों में से था। उसकी मौत के बाद से गाजा में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है।
इजराइली सेना ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि उसने हखाम मुहम्मद इसा अल-इसा को मार गिराया है। अल-इसा हमास की आर्मी विंग के संस्थापकों में से एक था और संगठन की सैन्य ताकत बढ़ाने, लड़ाकों को प्रशिक्षण देने और 7 अक्टूबर के हमले की योजना बनाने में उसकी प्रमुख भूमिका थी।
आईडीएफ के मुताबिक, अल-इसा हमास के हवाई और समुद्री हमलों की रणनीति बनाने में भी सक्रिय रूप से शामिल था। इजराइल ने यह स्पष्ट किया है कि वह 7 अक्टूबर के आतंकी हमले में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों को खोजकर खत्म करने की नीति पर काम कर रहा है।
🔴 ELIMINATED: eliminated Hakham Muhammad Issa Al-Issa—one of the founders of Hamas’ military wing.
Issa led Hamas’ force build-up, training, and planned the October 7 massacre. As Head of Combat Support, he advanced aerial & naval attacks against Israelis.
The IDF & ISA will… pic.twitter.com/pzf7DgQc19
— Israel Defense Forces (@IDF) June 28, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास-इजराइल युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया है कि अगले हफ्ते तक वह हमास और इजराइल के बीच चल रही इस जंग को समाप्त करवा देंगे। ट्रंप ने कहा कि मैंने शांति वार्ता के लिए प्रयास कर रहे कुछ लोगों से बात की है। हमें उम्मीद है कि अगले हफ्ते के भीतर सीजफायर की घोषणा हो जाएगी। हालांकि इजराइल और हमास की ओर से फिलहाल ट्रंप के दावे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ईरानी विदेश मंत्री की ट्रंप को चेतावनी, कहा- डील करना है तो जबान पर लगाम…
दूसरी तरफ, इजराइल गाजा में लगातार हमले कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को इजराइल ने गाजा के टुफ्फाह इलाके पर बम बरसाए। हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। लगातार हो रहे हमलों से गाजा में स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं लाखों लोग बेघर हो गए हैं।