पीओके विरोध ब्रिटेन तक पहुंचा (सोर्स- सोशल मीडिया)
PoJK Protest: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में सरकार और सेना विरोधी प्रदर्शन जारी है। अब इसकी गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच गई है। गुरूवार को ब्रिटेन के बर्मिंघम में स्थित पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर PoJK से जुड़े ब्रिटिश-कश्मीरी प्रवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी कॉन्सुलर जनरल को घेर लिया और उनसे PoJK में हो रही हिंसा पर जवाब मांगने लगे।
जानकारी के मुताबिक, हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पाकिस्तानी कॉन्सुलर जनरल और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद उन्हें मुंह छिपाकर पीछे के दरवाजे से निकलकर तेजी से अपनी गाड़ी में भागते हुए देखा गया। प्रदर्शनकारी लगातार उनसे बात करने की मांग कर रहे थे।
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी अधिकारी मुंह छिपाकर भागते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने चिल्लाते हुए कहता है, हम आपसे बात करना चाहते हैं! बाहर आइए, खिड़की नीचे कीजिए! हमारे लोग मर रहे हैं और आप हमसे बात तक नहीं कर सकते? क्या आपके पास ज़रा भी सम्मान नहीं है?
वीडियो में एक व्यक्ति दावा करता है कि हालिया हिंसा में 20 से अधिक नागरिक मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। वहीं, एक अन्य प्रदर्शनकारी कैमरे की ओर इशारा करते हुए कहता है, ये चुपके से भागने की कोशिश कर रहे थे, हमने इन्हें रोक लिया। ये बात क्यों नहीं करना चाहते?
BREAKING: British Kashmiris confront and heckle Pakistani Consulate General in Birmingham of UK after civilians face casualties in PoK at the hands of Pakistani forces. Over 12 civilians have been killed and 200+ injured in civilian unrest and firing by Pakistani forces in PoK. pic.twitter.com/mA7k1CZNf3 — Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) October 1, 2025
प्रदर्शन के दौरान लोग तख्तियां और झंडे लहराते हुए PoJK के लोगों के लिए न्याय और जवाबदेही की मांग कर रहे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यूरोप सहित दुनियाभर के प्रवासी समुदायों और मानवाधिकार संगठनों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
यह भी पढ़ें: चुटकुले सुनाती तो गोली मार देते…कॉमेडियन ने इस मुस्लिम नेता को बताया तानाशाह, खोले कई काले राज
जिनेवा में यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (UKPNP) के नेताओं ने भी PoJK की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने पाकिस्तान पर विरोध की आवाजो को दबाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। यह आंदोलन अब सिर्फ स्थानीय मुद्दों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह दशकों की अनदेखी, शोषण और अधूरे वादों के खिलाफ एक सशक्त और संगठित जनप्रतिरोध का प्रतीक बन चुका है।