फातिमा सना (फोटो- सोशल मीडिया)
Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को हो चुकी है। टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की और महज 129 रनों पर ढेर हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी महिला टीम 38.3 ओवरों में सिर्फ 129 रन बना पाई। पूरी पारी में 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रामीन शमीम ने बनाए। उन्होंने 23 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहीं, जिसके चलते पाकिस्तान की टीम सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई।
मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने सीधा शॉट खेलकर रन लेने का प्रयास किया। गेंद रोकने के लिए बांग्लादेश की गेंदबाज ने बाईं ओर डाइव लगाई, लेकिन गेंद को नहीं रोक सकीं। इस दौरान नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़ी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दौड़ते हुए गेंदबाज को कूदकर पार कर लिया। आईसीसी ने इस मजेदार पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- “बिल्कुल भी रिस्क नहीं ले सकते।” साथ ही भारतीय फिल्मभूलभुलैया का मशहूर डायलॉग “पानी से बचकर रहना, खतरा है तुम्हें पानी से” भी जोड़ा गया।
पाकिस्तान महिला टीम की यह हार उनके लिए बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी लेकर आई। वह महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज महिला टीम के नाम था, लेकिन पाकिस्तान ने अब यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया, अहम मुकाबले में 7 विकेट से चटाई धूल
पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाजी और लगातार गिरते विकेटों ने उनकी हार सुनिश्चित कर दी। सोशल मीडिया पर आईसीसी का मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फैंस इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां पाकिस्तान की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना हो रही है, वहीं आईसीसी का मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।