हॉवर्ड लुटनिक (फोटो- सोशल मीडिया)
Howard Lutnick on India: अमेरिका लगातार भारत पर रूस से तेल न खरिदने का दवाब बनाने लगा है। इसी बीच अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। लुटनिक ने कहा है कि भारत को रूस से तेल की खरीद बंद करनी होगी। तभी अमेरिका के साथ ट्रेड और टैरिफ की बात हो सकेगी। लुटनिक ने बताया कि अभी उनकी पूरी ध्यान भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर है।
अमेरिकी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, “जब भारत रूसी तेल खरीदना बंद करेगा, तभी हम उनके साथ जो भी समस्याएं हैं, उन्हें सुलझा पाएंगे।” लुटनिक का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना खास दोस्त बताया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और उन्हें अपना खास दोस्त बताया था। वहीं उनके मंत्री भारत को धमकी दे रहे हैं। लुटनिक ने साफ कहा कि अगर भारत रूस से तेल लेना बंद नहीं करता, तो टैरिफ और ट्रेड डील पर कोई बातचीत नहीं होगी।
हॉवर्ड लुटनिक लगातार भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि भारत जिस 50 फीसदी टैरिफ का सामना कर रहा है, वह जल्द ही अमेरिका के दबाव में कम हो जाएगा।
लुटनिक ने हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में में कहा था कि, उन्हें लगाता है भारत अगले एक या दो महीने में अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप से मांफी मांगेगा और अमेरिका से समझौता करने की कोशिश करेगा। उन्होंने ब्रिक्स देशों द्वारा अमेरिकी डॉलर के विकल्प की तलाश पर आपत्ति जताई।
यह भी पढ़ें: एपस्टीन के ब्रिटिश राजदूत दोस्त पर चला चाबुक, ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर ने किया बर्खास्त
उनका कहना था कि जब कुछ प्रतिद्वंद्वी देश डॉलर की वैधता को चुनौती देने का प्रयास कर रहे हैं, तब भारत को इसके समर्थन में खड़ा होना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिमी देशों द्वारा रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिशों के बीच, भारत ने उल्टा रुख अपनाते हुए रूस से तेल का आयात बढ़ा दिया है, जो अमेरिका के हितों के प्रतिकूल है।